बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बारिश का पानी निकालने की जुगत में निगम कर्मी, आम लोग जलजमाव से हैं परेशान - Water removing effort

नगर निगम अपनी तरफ से पानी निकालने का हरसंभव प्रयास कर रहा है. नगर निगम की कोशिश है कि जिन इलाकों में बारिश का पानी जमा है, उन इलाकों से पानी निकाल लिया जाए.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 9, 2019, 9:54 PM IST

पटना: राजधानी में मॉनसून की बारिश के बाद शहर के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं. हालात यह है कि राजधानी पटना के अधिकांश इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. कई इलाकों के घरों में भी बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है. आम लोग इससे काफी परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि नगर निगम जलजमाव वाले क्षेत्रों में पंप के जरिए पानी निकालने की जुगत में जुटा है, लेकिन नगर निगम की स्पीड काफी स्लो है.

पानी निकालने का प्रयास करते निगम कर्मी


राजधानी पटना के अधिकांश इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसको लेकर नगर निगम काफी चौकस हुआ है. नगर निगम के कर्मचारी पटना के हर उन इलाकों में पंप लगा रहे हैं, जिन इलाकों में घुटने तक पानी भर गया है. हालांकि नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा यह प्रयास फिसड्डी साबित हो रहा है. किसी भी इलाके से पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में लगातार हो रही बारिश से निगम कर्मचारी और परेशान दिख रहे हैं.


नगर निगम का प्रयास हो रहा है विफल
नगर निगम अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रहा है. नगर निगम की कोशिश है कि जिन इलाकों में बारिश का पानी जमा है उन इलाकों से पानी निकाल लिया जाए. लेकिन नगर निगम का यह प्रयास विफल साबित हो रहा है. क्योंकि शहर में लगातार बारिश हो रही है. इससे निगम कर्मियों का पानी निकालने का प्रयास फेल होता नजर आ रहा है. आम लोग अपने इलाकों में घुटनों तक जमा गंदे पानी में जाने को विवश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details