पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. अब राजधानी पटना कोरोना हब बनता नजर आ रहा है. हर रोज 500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. संक्रमण को देखते हुए राजधानी पटना को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन का काम तेजी से चलाया जा रहा है.
पटना: BJP कार्यालय को किया गया सैनिटाइज, लॉकडाउन के बाद तेज होगी राजनीतिक हलचल!
पटना में 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू है. ऐसे में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में बीजेपी दफ्तर को भी सैनिटाइजेशन किया गया.
भाजपा दफ्तर में लॉकडाउन की वजह से सन्नाटा है. नेता और कार्यकर्ता नदारद हैं. इन सबके बीच पार्टी दफ्तर को सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम की टीम पूरे दफ्तर को सैनिटाइज करने में जुटी है.
राजनीतिक गतिविधियां होंगी तेज
भाजपा दफ्तर में लगातार बैठकों का दौर चल रहा था. बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं की आवाजाही शुरू थी. लेकिन पटना में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर दिया. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होते ही फिर बैठकों का दौर शुरू होने वाला है. पूरे दफ्तर में सैनिटाइजेशन और साफ सफाई का काम कराया जा रहा है.