बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कड़ाके की ठंड में काम करने को मजबूर सफाईकर्मी, नगर निगम से अब तक नहीं मिला गर्म कपड़ा - municipal corporation

इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में सफाईकर्मी बिना गर्म कपड़ा पहने ही शहर की सफाई करने को मजबूर होते हुए दिखाई दे रहे हैं. सफाईकर्मियों को अभी तक निगम प्रशासन के ओर से कोई गर्म वस्त्र उपलब्ध नहीं करवाया गया है.

सफाई करते हुए कर्मचारी
सफाई करते हुए कर्मचारी

By

Published : Jan 20, 2021, 10:08 AM IST

पटना: इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त होता हुआ नजर आ रहा है. ठंड की वजह से घरों से बाहर तो नहीं निकल रहे हैं. लेकिन पटना नगर निगम के सफाईकर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए दिख रहे हैं. हर दिन सुबह 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक शहर की सफाई करने में लगे हुए हैं.

इन सफाई कर्मियों को निगम प्रशासन की ओर से कोई गरम कपड़ा उपलब्ध नहीं करवाया गया है. सफाईकर्मियों का कहना है कि ठंड तो लगती है लेकिन पेट की आग बुझाने के लिए मजबूरन काम करना पड़ रहा है.

कड़ाके की ठंड में सफाई करता हुआ कर्मचारी.

इसे भी पढ़ें:गया: JDU के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या में RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी दोषी करार

सफाईकर्मियों की बढ़ाई गई ड्यूटी
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लगातार निगम प्रशासन के माध्यम से सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ठंड के मौसम में सफाईकर्मियों की ड्यूटी भी बढ़ा दी गई है. सफाईकर्मीलगातार शहर की सफाई करने में लगे हुए हैं. सफाईकर्मियों को ठंडा न लगे इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से हर साल गर्म वस्त्र उपलब्ध करवाया जाता है. लेकिन इस बार कड़ाके की ठंड पडने के बावजूद भी निगम प्रशासन की ओर से कोई गर्म वस्त्र नहीं मिला है.

सफाई करते हुए कर्मचारी.

ये भी पढ़ें- पटना की सड़कों का हाल बेहाल, निगम की लाचारी, नहीं लेता कोई सीरियस


सफाईकर्मियों के बीच ईटीवी भारत ने उनसे हाल चाल पूछा तो वे अपने दु:खों को बताने लगे-

''परिवार के भरण-पोषण ठीक ढंग से करने के लिए इस कंपकपाती ठंड में काम करना पड़ रहा है. निगम प्रशासन के माध्यम से हमें कोई गर्म वस्त्र नहीं दिया गया है. हर बार गर्म कपड़ा मिलता था लेकिन इस बार अभी तक नहीं मिला है.'' - -रेशमा देवी, सफाईकर्मी पीएमसी

कर्मचारियों को नहीं दिया गर्म कपड़ा.

सुबह 4 बजे से करते हैं काम
हजभवन इलाके की सड़कों की सफाई कर रोहित पासवान बताते है कि इस ठंड के मौसम मे सुबह चार बजे से ही काम पर लग जाते है. काम पर नहीं आने पर नगर निगम के अधिकारी धमकाने लगते हैं. वहीं न आने पर हाजरी को भी काट देते है. इसलिए मजबूरन उन्हें काम पर आना पड़ता है.

देखें रिपोर्ट.

'काम नहीं करेंगे तो खाएंगे क्या'
एयरपोर्ट इलाके में कार्य कर रहे सफाईकर्मी ने बताया कि वह मजबूरी के कारण काम कर रहे हैं. यदि काम नहीं करेंगे तो फिर खाएंगे क्या. निगम प्रशासन की ओर से ठंड से बचने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया है. सफाईकर्मियों का कहना है कि जब वे सफाई इंस्पेक्टर से मांग करते हैं तो उनका कहना है कि जब ऊपर से आएगा तब मिलेगा तब तक इसी तरह से कार्य करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details