पटना: हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम 17 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक मेगा अतिक्रमण अभियान चला रहा है. जिसके तहत राजधानी की प्रमुख और सहायक सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहा है.
मेगा अभियान के तहत बिग बाजार समेत कई प्रतिष्ठानों पर चला प्रशासन का हथौड़ा - municipal Corporation mega campaign
अशोक सिनेमा के पास स्थित बिग बाजार के अगले हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त किया गया. यहां सड़क को घेर कर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. जहां पार्किंग शुल्क भी ली जा रही थी. नगर निगम ने चेतावनी देते हुए अवैध हिस्से को जेसीबी से तोड़कर हटा दिया.
बुद्ध मार्ग से बकरी बाजार तक नई सड़क
सोमवार को शहर के बुद्ध मार्ग से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. अशोक सिनेमा के पास स्थित बिग बाजार के अगले हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त किया गया. यहां सड़क को घेरकर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी. जहां पार्किंग शुल्क भी ली जा रही थी. नगर निगम ने चेतावनी देते हुए अवैध हिस्से को जेसीबी से तोड़कर हटा दिया. हिंदुस्तान कार्यालय के पास सहायक रोड को अवैध कब्जे से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया गया. इस रोड के शुरू होने के बाद बुद्ध मार्ग से बकरी बाजार तक लोगों को नई सड़क मिलेगी. वहीं अशोक सिनेमा के पास बने फ्लाईओवर के डिवाइडर को और आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके.