पटना:एक बार फिर से राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण पांव पसारने लगा है. राजधानी पटना में बीते 24 घंटा की बात करें तो 42 संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसे में निगम प्रशासन भी सतर्क हो गया. निगम की ओर से हर वार्ड को सैनिटाइज किया जा रहा है.
निगम कर्मी लगातार विभिन्न वार्डों को सैनिटाइज कर रहे हैं. साथ ही लोगों से अपने स्तर पर ऐहतियात बरते की अपील की जा रही है और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को कहा जा रहा है.