बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: डेंगू से निबटने के लिए निगम तैयार, 1 जुलाई से सभी वार्ड के हर इलाके में होगी फॉगिंग - maleria

पिछले साल पटना डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल था. इस बार भी स्थिति कुछ ऐसे ही दिख रही है. पटना नगर निगम दावा कर रहा है कि डेंगू के मच्छर और लारवा को मारने के लिए लगातार फागिंग की जा रही है.

नगर निगम

By

Published : Jun 28, 2019, 9:07 PM IST

पटना: बिहार में बरिश कुछ दिनों पहले दस्तक दे चुकी है. बारिश के साथ ही राजधानी में मच्छरों का आतंक भी देखने को मिल रहा है. जिसको लेकर नगर निगम इस बार पूरी तरह से तैयार है. निगम ने डेंगू जैसे बीमारियों ने निबटने के लिए अपनी कमर कस ली है.

अनुमप कुमार सुमन, निगम आयुक्त

नगर निगम तैयार
नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि मलेरिया, डेंगू आदि जैसे बीमारियों से निबटने के लिए निगम ने सारी तैयारियां कर ली है. 1 जुलाई से सभी वार्ड में फॉगिंग शुरू की जाएगी. इसके लिए सभी वार्डों के लिए लगभग 75 फॉगिंग मशीन खरीद ली गई है. उन्होंने कहा कि जो डेंगू का फॉगिंग स्प्रे होता है उससे डेंगू मच्छर पर असर नहीं पड़ता है. बल्कि मलेरिया वाले मच्छर पर असर पड़ता है.


डेंगू से प्रभावित पटना
आपको बता दें कि पिछले साल पटना डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल था. इस बार भी स्थिति कुछ ऐसे ही दिख रही है. पटना नगर निगम दावा कर रहा है कि डेंगू के मच्छर और लारवा को मारने के लिए लगातार फागिंग की जा रही है. लेकिन इससे डेंगू के मच्छरों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.

डेंगू से निबटने के लिए निगम तैयार

बारिश के साथ बीमारी का दस्तक
गौरतलब है कि पिछले साल पटना में डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका कंकड़बाग था. शायद ही ऐसा कोई घर हो जहां डेंगू के मरीज की खबर नहीं मिली हो. दरअसल, बिहार में पिछले कुछ सालों में बारिश शुरू होते ही बीमारियों का कहर बरपना शुरू हो रहा है. जब तक ठंड का नहीं आती, तब तक हर दिन मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details