बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः मेयर की अध्यक्षता में स्थाई समिति की बैठक, कई मुद्दों को लेकर हुई चर्चा - patna news

पीएमसी आयुक्त ने कहा कि राजधानी में लोगों को साफ पानी मिल सके. इसके लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है. पटना नगर निगम क्षेत्र में 18 जल मीनार बनेंगे. जिसमें बुडको और निगम मिलकर कार्य कर रही है.

patna
रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया हुई तेज

By

Published : Dec 1, 2019, 12:05 AM IST

पटनाःनगर निगम की मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में मोरया टावर कॉम्प्लेक्स में एक स्थाई समिति की बैठक की गई. इसमें कुल 8 मुद्दों पर चर्चा की गई. इसमें मुख्य रूप से साफ-सफाई पर बात की गई.

स्थाई समिति की बैठक
राजधानी में सफाई व्यवस्था में लगे निगम की गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के सड़कों पर चलती है. जिसको लेकर पटना हाईकोर्ट ने नगर निगम को फटकार लगाई है. फटकार के बाद निगम की नींद टूटी और तत्काल सभी गाड़ियों को रजिस्ट्रेशन कराकर नंबर लगाने की अनुमति दे दी. राजधानी में सफाई कार्य में लगे लगभग 946 गाड़ियों में से 8 सौ गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है और 5 से 10 दिसंबर तक सभी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा. इस बात की जानकारी अमित कुमार पांडेय ने दिया. उन्होंने कहा कि राजधानी के विभिन्न सब्जी मंडी में साफ-सफाई को लेकर निगम की ओर से कई योजनाएं बनाई गई है. जितने भी सब्जी मंडी है वहां निगम विशेष ध्यान देगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

8 सौ गाड़ियों का कराया जा चुका है रजिस्ट्रेशन
पीएमसी आयुक्त ने कहा कि राजधानी में लोगों को साफ पानी मिल सके. इसके लिए निगम लगातार प्रयास कर रहा है. पटना नगर निगम क्षेत्र में 18 जल मीनार बनेंगे. जिसमें बुडको और निगम मिलकर कार्य कर रही है. नगर निगम जल संचालन को लेकर पूरी तैयारी से आश्वस्त हैं और इसे जितनी भी समस्या है उसे दूर करने का प्रयास किया गया है. हर वार्ड में दस-दस समरसेबल लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details