पटना: बिहार में ठंड का कहर जारी है. लगातार पारा में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस साल की ठंड ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए सरकार ने हर सार्वजनिक जगह पर अलाव की व्यवस्था करने की घोषणा की थी. लेकिन कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, नगर निगम की ओर से जगह-जगह नि:शुल्क रैन बसेरा बनावाये गये हैं. जिससे गरीब और बाहर से आए लोगों को राहत मिल रही है.
बिहार में ठंड का कहर, पटना नगर निगम ने नि:शुल्क रैन बसेरा की व्यवस्था की - बिहार में ठंड
मौसम विभाग का कहना है कि 3 जनवरी तक पारा में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 2 जनवरी को बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. तब जाकर शायद पारा में बढ़ोतरी हो सकती है.
ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
अररिया जिले से आए लोगों का कहना है कि काम को लेकर हम राजधानी पटना आए हैं. इस बार के ठंड ने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वहीं, नगर निगम की ओर से सचिवालय के पास नि शुल्क रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है. साथ ही उसमें कबंल भी दिया गया है. जिसके चलते ठंड से काफी राहत मिल रही है.
2 जनवरी को बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि 3 जनवरी तक पारा में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 2 जनवरी को बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. तब जाकर शायद पारा में बढ़ोतरी हो सकती है. लोगों को ठंड से थोड़ी राहत भी मिल सकती है.