बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नगर निगम ने NMCH पर लगाया 1 लाख रुपये का जुर्माना - Bihar News

पटना नगर निगम ने कचड़ा प्रबंधन को लेकर एनएमसीएच पर एक लाख का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही एनएमसीएच को 81 हजार का भी भुगतान नगर निगम को करना पड़ेगा.

पटना

By

Published : Jul 12, 2019, 6:06 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 6:47 PM IST

पटना: एक तरफ सरकार सफाई अभियान को लेकर पानी की तरह पैसा खर्च कर रही है. तो दूसरी तरफ सरकारी संस्थान ही सफाई को लेकर लापरवाह है. पटना नगर निगम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

पटना नगर निगम ने कचड़ा प्रबंधन को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की है. नगर निगम ने अस्पताल पर म्युनिसिपल वेस्ट के साथ बायोमेडिकल वेस्ट मिलाने के मामले में जुर्मााना लगाया है. इसके साथ ही एनएमसीएच परिसर में कचड़ों का अंबार लगा हुआ था. इस कचड़े के ढेर को हटाने में नगर निगम अपने संसाधन का उपयोग कर रही है. इसका खर्च भी एनएमसीएच को भरना होगा.

निगम ने एनएमसीएच पर लगाया जुर्माना

निजी एजेंसी पर गिरेगी गाज
पटना नगर निगम की जनसंपर्क अधिकारी हर्षिता ने बताया कि नगर निगम ने एनएमसीएच पर आर्थिक दंड लगाया है. अस्पताल परिसर में सालों से लगभग 50 ट्रक से कचड़ों का अंबार लगा हुआ था. यहां से अब तक 40 हाईवा कूड़ा हटाया जा चुका है. दो दिनों में इसको भी साफ कर लिया जाएगा. इसके लिए एनएमसीएच 81 हजार का भुगतान करना होगा. वहीं, अस्पताल के सफाई कार्यो में लगा निजी एजेंसी इससे जांच के घेरे में आ सकती है.

Last Updated : Jul 12, 2019, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details