बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बारिश के बाद नगर आयुक्त ने संप हाउसों का किया दौरा, दिए कई दिशा-निर्देश - संप हाउस का निरीक्षण

राजधानी में भारी बारिश के बाद जलजमाव की आशंका को लेकर नगर आयुक्त ने सभी संप हाउसों की स्थिति और नाला उड़ाही कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया. इसके लिए पटना नगर निगम के आयुक्त हिमांशु शर्मा निगम के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया.

पटना
पटना

By

Published : Apr 26, 2020, 10:51 PM IST

पटना:रविवार हुई को भारी बारिश के बाद शहर में कुछ जगहों पर जलजमाव की समस्या हो गई. इसी को लेकर पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अपने वरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न संप हाउसों का दौरा किया. साथ ही वहां काम कर रहे कर्मचारियो को भी कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने नाला उड़ाही के कार्यों का भी निरीक्षण किया.

बांकीपुर अंचल से निरीक्षण की शुरुआत

बता दें कि पिछले साल जलजमाव से सबसे ज्यादा प्रभावित बांकीपुर अंचल हुआ था. इसी कारण से नगर आयुक्त ने बांकीपुर अंचल के संप हाउस से निरीक्षण की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने सैदपुर संप हाउस, राजेन्द्र नगर स्टेडियम और धनुष पुल के क्षेत्रों का दौरा किया. इन जगहों पर जलजमाव की समस्या नहीं थी. वहीं, धनुकी मोड़ के पास स्थित इलेक्ट्रिक संप हाउस में बिजली आपूर्ति बाधित पाई गई. जिसके बाद नगर आयुक्त की ओर से किसी भी परिस्थिति में बिजली कटने के आधे घंटे के भीतर ही सभी संप हाउस में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो. इसको लेकर पेसू को पत्र भेजने का आदेश दिया गया.

कंकड़बाग अंचल का निरीक्षण

इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने ‌कंकड़बाग अंचल में अपोलो हॉस्पिटल के पास नाला उड़ाही कार्य पूरा नहीं पाया गया. जिसे तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं, जांच के दौरान राजेन्द्र नगर रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर जलजमाव पाया गया. इस संबंध में नगर आयुक्त ने बताया कि उस जगह पर आरसीडी की ओर से नाला बनाया गया है और उसमें रेलवे स्टेशन का पानी आता है. उस नाले की सफाई नहीं हुई है. जिस वजह से पानी जमा हुआ है. नगर आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता, कंकड़बाग को जांच कर समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट देने का आदेश दिया.

संप हाउस के निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश देते नगर आयुक्त

करबिगहिया पुल के पास नाला निर्माण के आदेश

इसके अलावे करबिगहिया पुल और रेलवे स्टेशन के सामने जलजमाव की समस्या थी. इस संबंध में नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि बर्फ कोठी इलाके में नाले के जाम हो जाने की वजह से उस जगह पर जलजमाव हो जाता है. जिसके बाद नगर आयुक्त ने नाला निर्माण करने के लिए रिपोर्ट करने का निर्देश दिया.

पोस्टल पार्क इलाके में नाला निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश
पोस्टल पार्क इलाके का भी नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया. उन्होंने उस इलाके में नाला निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली. जिसमें कहा गया कि अभी तक नाला बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है. जबकी पूरी राशि बुडको को हस्तांतरित कर दी गई है. यह जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त ने आदेश देते हुए कहा कि इस एरिया में नगर निगम की ओर से नाला बनवाया जाए. वहीं, बुडको से राशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने की कार्रवाई की जाए. नगर आयुक्त ने पोस्टल पार्क चौक और सब्जी मंडी के आसपास के इलाके में नाला उड़ाडी का कार्य असंतोषजनक लगा. जिसके बाद उन्होंने जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के आदेश दिए.

संप हाउसों का निरीक्षण
इंद्रानगर में जगदम्बा स्वीट्स से लेकर रामविलास चौक होते हुए पोस्टल पार्क सब्जी मंडी तक भूगर्भ नाले की सफाई दो दिन के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया. वहीं, बाकरगंज नाला उड़ाही के निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कचरा पाया गया. नगर आयुक्त की ओर से इस काम को 30 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त ने श्री कृष्ण पुरी में मोहनपुर संप हाउस का भी निरीक्षण किया.

नालों की कनेक्टिविटी की जानकारी के लिए बैठक के आदेश
राजधानी के संप हाउसों के निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने बिहार राज्य पथ विकास निगम की ओर से निर्माणाधीन दीघा-आर ब्लॉक रोड पर बन रहे नाले की निगम के नालों से कनेक्टिविटी सम्बन्धी नक्शा और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. ताकि सड़क के प्लान के अनुसार नगर निगम नालों की सफाई का काम पूरा करवा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details