पटनाःनगर निगम के सफाई कर्मियों के हड़ताल को लेकर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा और सफाई कर्मियों के यूनियन के बीच वार्ता विफल रही, लिहाजा हड़ताल जारी रहेगी. सफाई कर्मियों के लगातार चार दिनों से हड़ताल पर होने के कारण पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा है.
पटनाः विफल रही सरकार से कर्मचारी यूनियन की वार्ता, जारी रहेगी सफाईकर्मियों की हड़ताल - नगर विकास विभाग
यूनियन नेता चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार कुछ नियम और शर्तों को मानने के लिए तैयार थी, लेकिन स्पष्ट बातचीत नहीं कर रही है. जिस वजह से वार्ता का कुछ परिणाम नहीं निकला.
ढाई घंटे चली वार्ता
नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिससे शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. गुरुवार को हड़ताल का चौथा दिन था. चारों तरफ फैले कूड़े के कारण पूरे शहर में जगह-जगह पर लोग बदबू से परेशान हैं. नगर विकास मंत्री ने सफाई कर्मियों के यूनियन से गुरुवार को वार्ता की, लेकिन ढाई घंटे तक चली इस बातचीत का कुछ परिणाम नहीं निकला.
'जारी रहेगी हड़ताल'
यूनियन नेता चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार कुछ नियम और शर्तों को मानने के लिए तैयार थी, लेकिन स्पष्ट बातचीत नहीं कर रही है. जिस वजह से वार्ता का कुछ परिणाम नहीं निकला. उन्होंने कहा कि अभी हड़ताल जारी रहेगी. बता दें कि नगर में सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण नगर निगम और नगर विकास विभाग दो तरफ बंट गया है. जहां नगर निगम हड़ताली कर्मचारियों के साथ है तो नगर विकास विभाग इसका विरोध कर रहा है.