बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुनेश्वर चौधरी और राजेश राम के JDU में आने को विजय चौधरी ने बताया शुभ संकेत, कहा- पार्टी को मिलेगी ताकत - Rajesh Ram join JDU

मुनेश्वर चौधरी और राजेश राम के जदयू में शामिल होने को जदयू नेता और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने शुभ संकेत कहा है. उन्होंने कहा कि इससे पार्टी मजबूत होगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को ताकत मिलेगी.

Muneshwar Chaudhary and Rajesh Ram join JDU
मुनेश्वर चौधरी और राजेश राम जदयू में शामिल

By

Published : Aug 13, 2021, 7:08 PM IST

पटना: राजद और कांग्रेस के दो दिग्गज नेता शुक्रवार को जदयू (JDU) में शामिल हो गए. जदयू नेता और बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने राजद (RJD) से आए पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी (Muneshwar Chaudhary) और कांग्रेस से आए पूर्व विधान पार्षद राजेश राम (Rajesh Ram) को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके बाद विजय चौधरी ने कहा कि जदयू दोनों नेताओं के आने से और मजबूत होगी. पार्टी प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करेगी.

यह भी पढ़ें-पूर्व MLC राजेश राम ने जेडीयू का थामा दामन, कहा- पुराने घर लौटा हूं, कांग्रेस में है बहुत गुटबाजी

विजय चौधरी ने कहा, 'दोनों नेता कहां से आए हैं, देख लीजिए. एक कांग्रेस के पुराने नेता हैं तो एक राजद को छोड़कर आए हैं. इन दोनों का एक साथ जदयू में शामिल होना आने वाले समय के बारे में शुभ संकेत है. इनके आने से जदयू तो मजबूत होगा ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को भी ताकत मिलेगी. बिहार के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में एक नई ताकत के साथ रास्ते को तय करने में हमें सहूलियत मिलेगी. मुझे यकीन है कि पार्टी में दोनों नेता बड़े काम को अंजाम देंगे.'

देखें वीडियो

मुनेश्वर चौधरी आरजेडी में लंबे समय तक रहे हैं. मुनेश्वर महागठबंधन सरकार में खान एवं भूतत्व मंत्री बनाए गए थे. वहीं, राजेश राम कांग्रेस के विधान पार्षद थे. 16 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है. जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में दोनों को जदयू की सदस्यता दिलाई गई.

"आरजेडी पुराना खंडहर बन चुका है. वहां बिहार के विकास को लेकर नेताओं में कोई सोच नहीं है. वहीं, नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं. 50 साल तक पूरी ईमानदारी और वफादारी के साथ आरजेडी और अन्य दलों में काम किया. 50 साल गंवाने के बाद मुझे लगा कि बिहार के लोगों को जो प्रतिष्ठा और मान-सम्मान मिलना चाहिए उसमें कमी है."- मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री

"कांग्रेस में जो प्रदेश नेतृत्वकर्ता हैं उनके नेतृत्व में अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा अति पिछड़ा का लीडरशिप उभर नहीं सकता है. पहले भी मैं जदयू में रहा हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास के लिए काम करते हैं. पंचायतों में जो आरक्षण दिया उससे आधी आबादी राजनीति में उभर कर आई है. अन्य वर्गों को भी मौका मिला है. पार्टी से काफी उम्मीद है."- राजेश राम, पूर्व विधान पार्षद

बता दें कि जदयू में लगातार दूसरे दलों से नेताओं का आना जारी है. पहले भी कई नेता शामिल हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव के बाद जदयू में बड़े फेरबदल हुए हैं. पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर लगातार काम कर रही है. ऐसे में नीतीश कुमार में विश्वास व्यक्त करने वाले नेताओं को जदयू में जगह दी जा रही है.

यह भी पढ़ें-JDU में शामिल मुनेश्वर चौधरी की RJD से नाराजगी आई सामने, बोले- पार्टी में कभी नहीं मिला सम्मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details