पटना: राजद और कांग्रेस के दो दिग्गज नेता शुक्रवार को जदयू (JDU) में शामिल हो गए. जदयू नेता और बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने राजद (RJD) से आए पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी (Muneshwar Chaudhary) और कांग्रेस से आए पूर्व विधान पार्षद राजेश राम (Rajesh Ram) को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके बाद विजय चौधरी ने कहा कि जदयू दोनों नेताओं के आने से और मजबूत होगी. पार्टी प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करेगी.
यह भी पढ़ें-पूर्व MLC राजेश राम ने जेडीयू का थामा दामन, कहा- पुराने घर लौटा हूं, कांग्रेस में है बहुत गुटबाजी
विजय चौधरी ने कहा, 'दोनों नेता कहां से आए हैं, देख लीजिए. एक कांग्रेस के पुराने नेता हैं तो एक राजद को छोड़कर आए हैं. इन दोनों का एक साथ जदयू में शामिल होना आने वाले समय के बारे में शुभ संकेत है. इनके आने से जदयू तो मजबूत होगा ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को भी ताकत मिलेगी. बिहार के सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में एक नई ताकत के साथ रास्ते को तय करने में हमें सहूलियत मिलेगी. मुझे यकीन है कि पार्टी में दोनों नेता बड़े काम को अंजाम देंगे.'
मुनेश्वर चौधरी आरजेडी में लंबे समय तक रहे हैं. मुनेश्वर महागठबंधन सरकार में खान एवं भूतत्व मंत्री बनाए गए थे. वहीं, राजेश राम कांग्रेस के विधान पार्षद थे. 16 जुलाई को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ है. जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में दोनों को जदयू की सदस्यता दिलाई गई.