बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सुसाइड केस: मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को मीडिया से बात करने से रोका, जबरन साथ ले गई - बिहार की ताजा खबर

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच करने मुंबई पहुंची बिहार पुलिस को मीडिया से बात करने से रोका गया है. यही नहीं, मुंबई पुलिस टीम को अपने साथ ले गई है.

मुंबई पुलिस
मुंबई पुलिस

By

Published : Jul 31, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 8:44 PM IST

मुंबई/पटना : इस वक्त की बड़ी खबर मुंबई से आ रही है, जहां बिहार पुलिस को मीडिया से बात करने से मुंबई पुलिस ने मना कर दिया. मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को जबरन एक वैन में बैठा लिया और चलते बने. इस दौरान मामला गंभीर दिखाई दिया.

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर जांच करने पहुंची बिहार पुलिस टीम के सदस्यों को मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं दी गई. गौरतलब हो कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवायी थी. दायर एफआईआर पर जांच करने मुम्बई पहुंची पटना पुलिस की टीम को मुम्बई पुलिस का सहयोग मिलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में बिहार पुलिस अपने सीमित संसाधनों की बदौलत ही इस मामले से जुड़े तमाम लोगों को खोजकर उनसे पूछताछ कर रही है.

मुंबई से बड़ी खबर

ऑटो से जांच की पड़ताल
मामले में जांच करने पहुंची बिहार पुलिस की टीम को ऑटो से आना-जाना पड़ रहा है. मुंबई से आईं कुछ तस्वीरें यही बयां करती दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस की जमकर सराहना की जा रही है.

मीडिया रिपोर्टस की माने तो, बिहार पुलिस को इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का इंतजार है क्योंकि आरोपी रिया चक्रव्रर्ती ने पटना में दायर केस को मुम्बई शिफ्ट करने के लिए सर्वोच्च न्यालय में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई होना है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से पहले बिहार पुलिस कोई कदम नहीं उठा सकती.

मुंबई में बिहार पुलिस की टीम

  • मुम्बई के एक फ्लैट में 14 जून को आत्महत्या करने वाले सुशांत के पिता ने 25 जुलाई को पटना में रिया और उनके कई परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. इसके बाद बिहार पुलिस की एक टीम मामले की छानबीन के लिए मुम्बई गई.
  • इस टीम में चार लोग शामिल हैं और ये बीते तीन दिनों से मामले से जुड़े कई लोगों के बयान दर्ज कर चुके हैं, जिनमें सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे और उनकी बहन प्रमुख हैं लेकिन रिया चक्रवर्ती का कोई अता-पता नहीं है. बिहार पुलिस की टीम गुरुवार को रिया के फ्लैट पर भी गई थी लेकिन वह वहां नहीं मिलीं.

सच की जीत होगी: रिया चक्रवर्ती
इस बीच, रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती कह रही हैं कि सत्यमेव जयते. इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती कह रही हैं कि मेरे बारे में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कई तरह की अनर्गल बातें कही जा रही हैं. इस मामले के कोर्ट में होने की वजह से मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर रही हूं. मेरा मानना है कि सच की जीत होगी, सत्यमेव जयते. इस तरह रिया चक्रवर्ती ने इस वीडियो के जरिये मीडिया में अपना पक्ष रखा है.

सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका
इससे पहले, रिया चक्रवर्ती सुप्रीम कोर्ट गई हैं और उनकी याचिका में कहा गया है कि यह केस मुम्बई के ज्यूरिडिक्शन में लाया जाए. जब तक सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं आ जाता तब तक इस मामले में कुछ नहीं हो सकता.

बिहार के डीजीपी की अहम बैठक
वहीं, पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक हुई, जिसमें सुशांत आत्महत्या मामले से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई. यह एक नियिमत बैठक थी, जिसमें बिहार पुलिस के सबसे वरिष्ठ अधिकारी शरीक हुए और अब तक हुए डेवलपमेंट पर चर्चा की गई.

बिहार पुलिस ने की कई लोगों से पूछताछ
सुशांत आत्महत्या मामले में मुम्बई पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. इस सिलसिले मे उसने कई दिग्गज फिल्म जगत से जुड़े लोगों से पूछताछ की है और वह अब तक किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच सकी है.

बिहार सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में लगाई कैविएट
इस बीच, पटना में सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर में सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग का समर्थन किया. बिहार सरकार भी खुलकर अब इस मामले में कूद पड़ी है. उसने इस पूरे मामले को पटना से मुम्बई ले जाने के लिए रिया द्वारा दायर याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 8:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details