बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mumbai Opposition Meet : नीतीश का इनकार, अब खरगे के नाम की चर्चा.. JDU बोली- इंतजार कीजिए

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की तीसरी बैठक से पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि कोई और संयोजक होगा. इस रेस में और भी कई नाम हैं लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम की चर्चा जोरों पर है. वहीं जेडीयू वेट एंड वॉच की स्थिति में है.

Mumbai Opposition Meet
Mumbai Opposition Meet

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 3:07 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 3:26 PM IST

जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह

पटना:विपक्षी दलों की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने जा रही है. बैठक पर पूरे देश की नजर है. इस बैठक में संयोजक से लेकर राज्यों में सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की खबरें हैं. वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि बैठक को लेकर अभी अनुमान लगाया जाना सही नहीं है, लेकिन मुंबई की बैठक से विपक्षी एकता एक कदम आगे और बढ़ेगा यह तय है.

बोले वशिष्ठ- 'अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी':संयोजक को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मना कर दिया है तो क्या कांग्रेस में से किसी को जदयू संयोजक बनाएगी? इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि इस पर अभी कुछ भी बोलना सही नहीं होगा. लेकिन इतना तय है कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई तो उससे आगे बेंगलुरु में बात बढ़ी और अब मुंबई में महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.

"मुंबई की बैठक सकारात्मक रहेगी. बेंगलुरु से अब आगे बढ़ना है. नीतीश कुमार के स्टैंड में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है लेकिन मुंबई में क्या होता है पूर्वानुमान करना सही नहीं होगा. जब बड़ा काम होता है तो अनेक चीजें तय होती हैं."- वशिष्ठ नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता, जेडीयू

बैठक में मायावती होंगी शामिल पर जेडीयू का जवाब: क्या मायावती भी मुंबई की बैठक में शामिल हो सकती हैं इस पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि संपर्क साधने की बात है यदि मायावती आती हैं तो इंडिया को मजबूती मिलेगी क्योंकि वह कद्दावर नेता हैं. कुल मिलाकर संयोजक को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन चर्चा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संयोजक बनाया जा सकता है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. पहले नीतीश कुमार के नाम पर भी चर्चा थी. फिर लालू प्रसाद यादव ने एक से अधिक संयोजक बनने की बात कह दी है तो कई तरह की चर्चा शुरू हो गई. अब देखना है मुंबई की बैठक में क्या कुछ फैसला होता है.

संयोजक पर नीतीश कुमार का बयान: सोमवार को नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि मैं कुछ भी बनना नहीं चाहता हूं. मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. संयोजक के सवाल पर उन्होंने कहा था कि दूसरों को बनाया जाएगा. हालांकि नीतीश कुमार इस तरह के बयान अक्सर देते ही रहते हैं.

लालू के बयान से चर्चाओं का बाजार गर्म: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के संयोजक को लेकर दिए बयान के बाद से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनसे जब पूछा गया कि क्या नीतीश इंडिया गठबंधन के संयोजक होंगे? तो लालू ने कहा था कि एक नहीं कई संयोजक होंगे. हर एक के जिम्मे तीन से चार राज्य होंगे.

Last Updated : Aug 29, 2023, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details