पटनाःसमाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) आज 82 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन को समाजवादी पार्टी धूमधाम से मना रही है. राजधानी पटना स्थित बिहार प्रदेश सपा कार्यालय में भी उनके जन्मदिन की धूम रही जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया.
इसे भी पढ़ें- यूपी में चाचा-भतीजे की लड़ाई : जानिए समाजवादी कुनबे में क्यों मची कलह ?
प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा और उनके चित्र को केक खिलाकर जश्न मनाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के कार्यकर्ता भी तैयारी कर रहे हैं. वे काफी उत्साहित हैं.