पटनाःयूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. इसी कड़ी में नई दिल्ली में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को मिले. चाय पर चर्चा करते हुए कई बातें हुईं. अखिलेश यादव ने ट्विटर पर दोनों दिग्गजों की मुलाकात की तस्वीरें साझा की. साथ ही लालू प्रसाद यादव ने भी ट्विटर पर इस मुलाकात की जानकारी साझा की है.
यह भी पढ़ें- बिहार में शेर...बाहर ढेर! RJD को युवा नेतृत्व पर भरोसा काहे नइखे?
बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को संसद के सत्र में भी भाग लिया था. अखिलेश यादव ने जो फोटो साझा की, उसमें दोनों ही नेता चाय पीते नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के बाद लालू यादव ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना. खेत-खलिहान, गैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएं और लड़ाई है. आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है.'