बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले मुकेश सहनी- BJP को निषादों की हाय लगी, नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल - ETV Bharat

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने वर्तमान राजनीतिक हलचल के बीच बीजेपी पर हमला (Mukush Sahni Attack On BJP) किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को तुरंत समर्थन वापस लेना चाहिए, वह पीएम मैटेरियल हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Mukesh Sahni
Mukesh Sahni

By

Published : Aug 8, 2022, 9:28 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 10:04 PM IST

पटना :बिहार में सियासी खिंचातानी के बीच वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को निषादों की हाय लगी है. यह हाय 2024 तक लगती रहेगी. बिहार के पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि पीएम मैटेरियल के लिए नीतीश कुमार एकदम फिट हैं. नरेंद्र मोदी को यही रोक सकते हैं.


ये भी पढ़ें - BJP से अलग होकर भी CM नीतीश आसानी से बना सकेंगे बिहार में सरकार, ऐसा होगा राजनीतिक समीकरण

बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ हमेशा बुरा बर्ताव करती है : ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी की राजनीति अलग होती है. वह जिसकी उंगली पकड़ते हैं उसी को खा जाती है. उन्होंने हमारी पार्टी के साथ क्या किया? हमारे ही सहयोग से 74 विधायक भी बने और हमारी ही पार्टी को खा गए. महाराष्ट्र में उन्होंने शिवसेना के साथ क्या किया? जदयू के साथ ही उन्होंने 2020 में क्या किया?


पीएम मोदी को रोक सकते हैं नीतीश कुमार :मुकेश सहनी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ बीजेपी की सरकार चल रही थी. उसके बाद भी आरसीपी को आगे करके बीजेपी ने जेडीयू को तोड़ने की कोशिश की. ऐसे हालात में फिर बचा क्या है? मेरा कहना है कि नीतीश कुमार जल्द से जल्द निर्णय लें. न केवल सरकार बदलने का निर्णय लें बल्कि नीतीश कुमार देश के इकलौते ऐसे नेता हैं, जो पीएम मोदी को रोक सकते हैं.

''नीतीश कुमार पीएम पद के लिए आगे आएं. मेरा मानना है कि पूरे देश में लोग नीतीश कुमार को पसंद करेंगे. नीतीश कुमार के आगे आने से एक केवल यूपी और बिहार से ही बीजेपी को 100 सीटों का नुकसान हो सकता है. मीडिया के माध्यम से जो चीजें सामने आ रही है उससे तो यही लगता है कि गठबंधन लगभग खत्म होने के कगार पर है.''- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

'नीतीश कुमार राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी' :मुकेश सहनी का कहना है कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में इतना ऑप्शन नहीं है. नीतीश कुमार बिहारी हैं, और वो कहते हैं न कि एक बिहारी सब पर भारी. नीतीश कुमार को राजनीति का पुराना अनुभव है, जबकि कुछ नेता अभी आकर राजनीति सीखे हैं. नीतीश कुमार को झुका देना या उनको नुकसान पहुंचा देना इतना आसान नहीं है.



Last Updated : Aug 8, 2022, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details