बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार सरकार की ओर से मुकुल रोहतगी SC में रखेंगे पक्ष, एक्ट्रेस रिया की याचिका का करेंगे विरोध - plea of riya chakraborty

महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की ओर से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के याचिका का विरोध वरीय अधिवक्ता मुकुल रोहतगी करेंगे. बता दें कि इस मामले को लेकर बिहार सरकार की ओर से एक कैविएट भी दायर किया गया है.

वरीय अधिवक्ता मुकुल रोहतगी
वरीय अधिवक्ता मुकुल रोहतगी

By

Published : Jul 30, 2020, 8:47 PM IST

पटना: दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पक्ष में अब बिहार सरकार खुल कर सामने आ गई है. दरअसल, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पटना में दर्ज हुआ केस को मुम्बई स्थानांतरित करने की मांग की है. बिहार सरकार ने इस याचिका का विरोध करने का निर्णय लिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस मामले में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की ओर से रिया के याचिका का विरोध करेंगे.

'बिहार पुलिस मुंबई में कर रही जांच'
इस बारे में जानकारी देते हुए महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की ओर से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका का विरोध वरीय अधिवक्ता मुकुल रोहतगी करेंगे. बता दें कि इस मामले को लेकर बिहार सरकार की ओर से एक कैविएट दायर किया गया है. इसमें सरकार ने कहा है कि रिया की याचिका पर सुनवाई के समय बिहार सरकार का पक्ष भी सुना जाए.

बिहार सरकार का कहना है कि सुशांत के पिता ने दर्ज एफआईआर में जो आरोप लगाया है उसकी जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम मुम्बई में है. बिहार पुलिस की टीम इस मामले में तहकीकात कर रही है.

क्या है मामला?
गौरतलब है कि सुशांत सिह सुसाइड केस मामले में उनके पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद से बिहार पुलिस इस केस की तहकीकात कर रही है. रिया पर केके सिंह ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशांत के पिता ने या पर सुशांत को परेशान करने और उनके पैसे हड़पने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details