पटना: दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पक्ष में अब बिहार सरकार खुल कर सामने आ गई है. दरअसल, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पटना में दर्ज हुआ केस को मुम्बई स्थानांतरित करने की मांग की है. बिहार सरकार ने इस याचिका का विरोध करने का निर्णय लिया है. मिल रही जानकारी के अनुसार इस मामले में पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की ओर से रिया के याचिका का विरोध करेंगे.
'बिहार पुलिस मुंबई में कर रही जांच'
इस बारे में जानकारी देते हुए महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार की ओर से एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका का विरोध वरीय अधिवक्ता मुकुल रोहतगी करेंगे. बता दें कि इस मामले को लेकर बिहार सरकार की ओर से एक कैविएट दायर किया गया है. इसमें सरकार ने कहा है कि रिया की याचिका पर सुनवाई के समय बिहार सरकार का पक्ष भी सुना जाए.