पटना :बिहार सरकार महिलाओं को आगे लाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. सरकार चाहती है कि प्रदेश में महिला उद्यमियों की संख्या में बढ़ोतरी हो. इसके लिए बिहार सरकार द्वारा एक योजना चलायी जा रही है. जिसका नाम है 'मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना'. इस योजना का अभी तक कई महिलाओं ने लाभ उठाया है. अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहती हैं, तो आगे आपके लिए पूरी जानकारी उपलब्ध है.
मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का उद्देश्य :इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को सबल बनाना है. साथ ही ज्यादा से ज्यादा रोजगार का श्रृजन हो इसका भी ध्यान रखा गया है. वैसे तो योजना की शुरुआत 20 जून 2021 को हुई थी, हालांकि 2023 में भी इसके रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया बदस्तूर जारी है.
किसे मिलेगा योजना का लाभ : मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का लाभ 18 से 50 साल की महिलाओं को मिल रहा है. हर जाति-वर्ग की महिलाओं को इसका लाभ मिल सकता है. इसके लिए आपको पूरी जानकारी के साथ आवेन करना होगा.
कितना मिलेगा रुपया :योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन सरकार देगी वो भी बिना ब्याज के. इस 10 लाख में 5 लाख रुपये का अनुदान है. शेष 5 लाख रुपये को एक साल के बाद 84 आसान मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई :इस योजना का लाभ लेने के लिए बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://udyami.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. फिर मांगी गयी पूरी जानकारी को भरें. अधिक जानकारी के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 18003456214 भी जारी किया है.
योजनाओं से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें:-
Bihar Govt Scheme : क्या आप भी बिहार में बेरोजगार हैं, सरकार आपको देगी 12 हजार, जानिए कैसे
Jal Jeevan Haryali Yojana : बिहार सरकार दे रही है 75 हजार, जानें कैसे करें अप्लाई
Bihar Vidhwa Pension Yojana : एक क्लिक में जानें किस तरह से उठाएं इस योजना का लाभ