बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: "ग्राम अधिकार में कटौती के विरोध में महाधरना, मुखिया संघ ने नीतीश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

बिहार प्रदेश मुखिया संघ के आह्वान पर गर्दनीबाग में जिले के सभी मुखिया महाधरना में शामिल हुए. 16 अगस्त से 31 अगस्त तक पंचायत में कार्यों को बहिष्कार का फैसला लिया है. मुखिया संघ ने आह्वान किया है कि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में मुखिया संघ का महाधरना
पटना में मुखिया संघ का महाधरना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 4:45 PM IST

पटना में मुखिया संघ का महाधरना

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के अधिकारों की कटौती किए जाने के विरोध में जिले के सभी मुखिया ने आंदोलन का एलान करते हुए महाधरना पर बैठ गये है. बिहार मुखिया संघ के आह्वान पर आयोजित महाधरना में जिले के मुखिया शामिल हुए. जहां नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मुखिया संघ की 19 सूत्री मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है तो आगे की रणनीति तैयार कर सड़क पर उतरने का भी काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:Patna News: "ग्राम अधिकार में कटौती करना बंद करो" मुखिया संघ ने किया आंदोलन का एलान

पटना में मुखिया संघ महाधरना: मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश राय ने कहा कि गांव का काम पूरी तरह से बंद हो गया है.उन्होंने कहा कि मुखिया अपने जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. अभी पहले चरण में प्रदर्शन किया जा रहा है. काम का बहिष्कार कर 19 सूत्री मांगों को लेकर के यह प्रदर्शन किया जा रहा है. सभी मुखिया जनप्रतिनिधि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को मजबूती से बुलंद कर रहे हैं. सरकार अगर हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो मुखिया बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है.

अधिकारों को छीन रही सरकार:महिला मुखिया ने कहा कि गांव के काम में हम लोगों का अधिकार छीन लिया गया है. हम लोगों की मांग जो है उसकी लड़ाई जारी है, लेकिन सरकार अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री का अधिकार है. इस तरह ग्राम पंचायत में मुखिया का अधिकार है और मुखिया के अधिकार को ही छीन लिया गया है. इसलिए सरकार हम लोगों की मांगों को पूरा करें.

31 अगस्त तक चलेगा प्रदर्शन: वहीं महाधरने में पहुंचे मुखिया ने कहा कि 31 अगस्त तक यह प्रदर्शन चलेगा. सरकार को अल्टीमेटम दिया गया है .सरकार अगर हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो लड़ाई आगे तक जारी रहेगा. मुखिया ने कहा कि जब गांव से सरकार को पैसा जाना बंद हो जाएगा तो खुद समझ जाएंगे. उन्होंने अपने आप को दलाल बताते हुए कहा कि हम लोग सरकार के ओरिजिनल दलाल हैं जनता से पैसा वसूलकर सरकार को ही नहीं देंगे.

"16 अगस्त से 31 अगस्त तक सभी सरकारी कार्यों का हम सभी ने बहिष्कार किया था. वहीं 29 अगस्त से अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर पूरे जोर से सरकार के समक्ष रखकर हम सभी महाधरना पर बैठ गए हैं और आंदोलन कर रहे हैं."-मिथलेश राय, अध्यक्ष, मुखिया संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details