पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया ने पंचायती राज पदाधिकारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन (Protest Against Panchayati Raj Officer In Masaurhi) किया है. मुखिया बनने के दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक पंचायती राज पदाधिकारी के माध्यम से हर पंचायत में मुखिया को मिलने वाला डोंगल नहीं दिया गया है जिसको लेकर मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर सभी मुखिया धरने पर बैठ गए हैं. धरने पर बैठे मुखिया संघ के अध्यक्ष ने पंचायती राज पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें-नवनिर्वाचित मुखिया संघ के अध्यक्ष बोले- 'सरकार से करेंगे सभी मुखिया के लिए सुरक्षा गारंटी की मांग'
बता दें कि, डोंगलके माध्यम से विकास राशि का फंड आता है जो अभी तक इन सभी नवनर्विचित मुखिया को नहीं मिला है. इसी को लेकर शुक्रवार को सभी पंचायतों के मुखिया मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर धरना पर बैठ गए और पंचायती राज पदाधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. मुखिया संघ के अध्यक्ष पिंकू कुमार सिंह ने बताया कि, लगातार पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा डोंगल देने का आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन अभी तक डोंगल नहीं मिला है.
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं कृषि पदाधिकारी के अलावा मनरेगा पदाधिकारी के खिलाफ भी मसौढ़ी में जनप्रतिनिधियों का आक्रोश देखने को मिला है. क्योंकि, इन सभी पदाधिकारियों पर भी इन्होंने कई आरोप लगाए हैं. किसी ने कहा कि दाखिल खारिज में लोगों से पैसा लिया जा रहा है तो किसी ने कहा कि कृषि पदाधिकारी द्वारा फसल क्षति का अभी तक आंकलन नहीं हो पाया है और ऐसे में जनता परेशान है.