पटना: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में जीएसटी बिल को लेकर वार्ड सदस्य की पिटाई हो गई. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पूरा मामला
दरअसल, बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित एकडंगा गांव में एक वार्ड सदस्य को भ्रष्टाचार का विरोध करना महंगा पड़ गया. वार्ड सदस्य सिद्धू ने मुखिया से जीएसटी बिल मांगने गया था. जिससे मुखिया के समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल अवस्था में ही उसने एएसपी लिपि सिंह से इसकी शिकायत की.