बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़: GST बिल मांगने गया था वार्ड सदस्य, मुखिया के समर्थकों ने पीटा - patna

बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित एकडंगा गांव में एक वार्ड सदस्य को भ्रष्टाचार का विरोध करना महंगा पड़ गया. वार्ड सदस्य सिद्धू मुखिया से जीएसटी बिल मांगने गया था. इस दौरान मुखिया के समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

घायल युवक

By

Published : Jun 25, 2019, 11:44 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:53 PM IST

पटना: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में जीएसटी बिल को लेकर वार्ड सदस्य की पिटाई हो गई. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पूरा मामला
दरअसल, बाढ़ थाना क्षेत्र स्थित एकडंगा गांव में एक वार्ड सदस्य को भ्रष्टाचार का विरोध करना महंगा पड़ गया. वार्ड सदस्य सिद्धू ने मुखिया से जीएसटी बिल मांगने गया था. जिससे मुखिया के समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल अवस्था में ही उसने एएसपी लिपि सिंह से इसकी शिकायत की.

घायल का बयान

पीड़ित का बयान
वार्ड सदस्य सिद्धू ठाकुर जीएसटी बिल मांगने गया था. जिसके बाद मुखिया के समर्थकों ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि मुखिया को 2 लाख का चेक दिया था. जब बिल की मांग की तब मुखिया के समर्थकों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंची. पुलिस ने पीड़ित की लिखिल शिकायत पर कार्रवाई में जुट गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले की छानबीन हो रही है. जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Jun 25, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details