बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BDO साहब की शिकायत लेकर जनता दरबार में पहुंचे मुखिया जी - nitish kumar janta darbar

बिहार में विपक्ष बेलगाम अफसरशाही का आरोप काफी पहले से लगाता रहा है. अब सत्ताधारी दल के नेता भी अफसरों की मनमानी के खिलाफ बोलने लगे हैं. इधर, शेखपुरा जिले के एक मुखिया बीडीओ (BDO) की शिकायत लेकर सीएम के जनता दरबार में पहुंचे.

raw
raw

By

Published : Jul 19, 2021, 2:33 PM IST

पटना:बिहार में अफसरशाही को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. अफसरों की मनमानी को लेकर जनता दरबार में भी शिकायतें आ रही है. मुख्यमंत्री ने 5 साल के बाद जनता दरबार शुरू किया है. बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. कई लोग बगैर रजिस्ट्रेशन के ही जनता दरबार में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंच रहे हैं. रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. शेखपुरा जिले के एक मुखिया बीडीओ (BDO) और गांव के दबंग लोगों की शिकायत लेकर पहुंचे हैं. वे अपनी पीड़ा बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'हुजूर सड़ गया 400 बोड़ी गेहूं, DM बोले जहां जाना है जाओ'

शेखपुरा जिले के अंबारी पंचायत के मुखिया सुभाष तमोड़ी BDO की शिकायत लेकर जनता दरबार के बाहर पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. मुखिया का कहना है कि गांव के दबंग जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाते हैं. अधिकारियों की भी उसमें मिलीभगत है. BDO से लेकर DM तक से हमने शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मुखिया का कहना है कि गांव के दबंग चाहते हैं कि जो भी योजना है, उनके अनुसार काम हो. मैं उसी का विरोध कर रहा हूं तो मेरे साथ मारपीट भी की जा रही है. मुखिया का कहना है कि BDO भी परेशान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details