बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: थाना से लेकर अस्पताल तक हिलाने वाले मुखिया पति का 'कुर्ता खोल' ड्रामा आपने देखा क्या - patna news

पटना की तीन थानों की पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे खास पंचायत के मुखिया के पति को गिरफ्तार कर लिया. थाने लाये जाने पर आरोपी ने जमकर हंगामा किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुखिया के पति
मुखिया के पति

By

Published : Sep 19, 2021, 10:26 AM IST

पटना: राजधानी पटना की मनेर, शाहपुर और रूपसपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी (Police Conducted Joint Raids) कर शुक्रवार को खासपुर पंचायत के मुखिया के पति जय कुमार निराला को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी मुखिया पति को रूपसपुर थाने में लाकर लॉकअप में बंद कर दिया. जहां आरोपी ने थाने में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा (High-Voltage Drama in Police Station) किया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- 'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति

जानकारी के मुताबिक, दानापुर पुलिस पर हमला के मामले में मनेर शाहपुर और रूपसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात शाहपुर मुखिया पति जय कुमार निराला को गिरफ्तार कर रूपसपुर थाने लायी. गिरफ्तार अभियुक्त जय कुमार निराला थाना परिसर में उत्पात मचाया और पुलिस के समाने अपने कपड़े उतारकर फेंकने लगा. पुलिस के समझाने पर भी शान्त नहीं हुआ. पुलिस और उसकी नोकझोंक भी रात भर होती रही. कोरोना जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाये जाने पर भी वह हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा. जिसको देखकर अस्पताल परिसर में लोग दंग रह गये.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले जब्त की गई 927 कार्टन अंग्रेजी शराब, ट्रक में भूसे के बीच रख कर ला रहे थे तस्कर

'पुलिस ने खासपुर पंचायत के मुखिया पति जय कुमार निराला को गिरफ्तार कर शुक्रवार को थाने लायी. जहां गिरफ्तार जय कुमार निराला ने थाने में अपना वस्त्र खोलने लगा और पुलिस समझने गई तो गाली गलौज करने पर उतारू हो गया . शनिवार को मनेर पुलिस ने आरोपीसे पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया. -रंजन कुमार, थानाध्यक्ष रूपसपुर

'खनन विभाग पदाधिकारी से मारपीट और पुलिस पर हमला करने के मामले काफी दिनों से फरार चल रहे खासपुर पंचायत के मुखिया के पति जयकुमार निराला गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.' -आलोक कुमार, थानाध्यक्ष मनेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details