बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अमित शाह से निषाद समाज को आरक्षण, हमारी पार्टी से एक और मंत्री बनाने के मुद्दे पर करूंगा बात' - अमित शाह से मिलेंगे मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि दिल्ली में मैं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाला हूं. निषाद समाज को आरक्षण के मुद्दे पर उनसे बातचीत करूंगा. बिहार में निषाद समुदाय को एसटी या एससी कैटेगरी में आरक्षण को लेकर उनसे चर्चा करूंगा.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

By

Published : Feb 10, 2021, 5:21 PM IST

नयी दिल्ली/पटना: बिहार के पशुपालन, मत्स्य पालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में हम एनडीए का हिस्सा हैं. मेरे पार्टी के 4 विधायक हैं. मुझे विधान पार्षद बनाकर मंत्री भी बनाया गया है. लेकिन मैं चाहता था कि 4 में से हमारे किसी एक विधायक को बिहार सरकार में मंत्री बनाया जाए. हर पार्टी चाहती है कि सरकार में उसकी बेहतर भागीदारी हो.

ये भी पढ़ें-बोले CM नीतीश- LJP को हम नोटिस में नहीं लेते हैं

'बिहार में मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. विकासशील इंसान पार्टी के कोटे से मैं मंत्री हूं लेकिन हमारे पार्टी से कल और किसी को मंत्री नहीं बनाया गया. मैं इसके लिए नाराज नहीं हूं लेकिन अभी पांच मंत्री बिहार सरकार में और बन सकते हैं. 5 सीट खाली है. चाहता हूं कि जब अगली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हो तो हमारे पार्टी से किसी और को भी मंत्री बनाया जाए.'-मुकेश सहनी, पशुपालन, मत्स्य पालन मंत्री

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अमित शाह से मिलेंगे मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि दिल्ली में मैं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाला हूं. निषाद समाज को आरक्षण के मुद्दे पर उनसे बातचीत करूंगा. बिहार में निषाद समुदाय को एसटी या एससी कैटेगरी में आरक्षण को लेकर उनसे चर्चा करूंगा. निषाद समाज को उसका जो हक है वह मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बेहतर तरीके से किस तरह चले उस पर उनसे बातचीत करूंगा. बिहार में जब अगली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हो तो हमारी पार्टी से किसी विधायक को मंत्री बनाया जाए यह मांग भी करूंगा. बिहार में एनडीए की सरकार पूरे 5 साल चलेगी और मजबूती से चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details