बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी की मंत्रिमंडल से छुट्टी, नीतीश कुमार ने की राज्यपाल से अनुशंसा

बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी बर्खास्त (Animal Husbandry Minister Mukesh Sahni Dismissed) होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से उनको हटाने के लिए राज्यपाल से अनुशंसा कर दी है. माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से सीएम पर इसको लेकर दबाव था.

मुकेश सहनी की मंत्रिमंडल से छुट्टी
मुकेश सहनी की मंत्रिमंडल से छुट्टी

By

Published : Mar 27, 2022, 7:44 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 8:21 PM IST

पटना:बीजेपी से बगावत करने वाले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) की नीतीश मंत्रिमंडल से छुट्टी होने जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्यपाल फागू चौहान से उनको बर्खास्त करने की अनुशंसा की है. इसके साथ ही तय हो गया है कि अब वे बतौर पशुपालन मंत्री नीतीश कैबिनेट का हिस्सा नहीं रहेंगे. हालांकि इसकी चर्चा तब से ही शुरू हो गई थी, जब वीआईपी के तीनों विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बावजूद सहनी ने कहा था कि वे मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. सीएम अगर चाहें तो उनको बर्खास्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का पुनर्गठन! मुकेश सहनी के स्थान पर नए चेहरे को मिलेगी जगह, कई मंत्रियों की छुट्टी तय

सीएम पर बीजेपी का दबाव:बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल और अन्‍य नेता लगातार मुकेश सहनी पर मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने का दबाव बनाए हुए थे. जायसवाल ने कहा था कि सहनी के कार्यकाल में बिहार के मछुआरों का सर्वाधिक अहित हुआ, वे मंत्रिमंडल में अपने सहयोगियों के पत्रों का जवाब तक नहीं देते थे. उन्‍होंने सहनी के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही थी. बीजेपी नेताओं ने बतौर मंत्री सहनी के कार्यकाल की जांच कराने की मांग तक उठाई थी. माना जा रहा था कि बीजेपी की ओर से सीएम नीतीश कुमार पर सहनी को मंत्रिमंडल से हटाने का भारी दबाव था. जिस वजह से उन्होंने राज्यपाल को अपनी अनुशंसा भेज दी.

मुकेश सहनी का विधायकों ने छोड़ा साथ: पिछले दिनों वीआईपी के तीनों विधायक राजू सिंह, सुवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है. विधायकों ने मुकेश सहनी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाते हैं. वहीं बीजेपी ने इसे घर वापसी बताया था, क्योंकि इन तीनों विधायकों का बैकग्राउंड भारतीय जनता पार्टी से ही जुड़ा था. 2020 के विधानसभा चुनाव में एक रणनीति के तहत वीआईपी के सिंबल पर इन्हें मैदान में उतारा गया था.

मैं किसी के सामने झुकूंगा नहीं:हालांकिमुकेश सहनी ने मीडिया से बीतचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने पर टारगेट किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री का विरोध करने की बातें कही गई. मेरी जो बातें हैं वो किसके सामने रखूंगा. बीजेपी को लगता है कि देश के पीएम उनके हैं लेकिन पीएम पूरी जनता के हैं. हमारे भी प्रधानमंत्री हैं. अपने समाज के हक की बात उनसे नहीं करेंगे तो किससे करेंगे. यूपी में तो जदयू ने भी चुनाव लड़ा था आपने तो उनके सामने कोई बात नहीं रखी. आपको जो निर्णय लेना था, आपने लिया है. हमें बिहार की जनता के लिए काम करना है. जबतक मेरे शरीर में सांस है अपने समाज के लोगों के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा. किसी के सामने कभी नहीं झुकूंगा. चाहे दुनिया का कोई भी ताकत क्यों न हो. कंधे से कंधा मिलाकर चल सकता हूं. चार बात अगर आपकी मानता हूं तो चार बात मेरी भी माननी पड़ेगी. अगर आप कहेंगे कि मैं शहंशाह हूं तो मैं दुनिया में धरती में किसी को भी शहंशाह मानने के लिए तैयार नहीं हूं.

ये भी पढ़ें: बंगला नंबर-6 की 'गृह'दशा गड़बड़: यहां रहने वाले 3 मंत्री पूरा नहीं कर सके कार्यकाल, मुकेश सहनी पर भी 'ग्रह'

इस्तीफे पर मुख्यमंत्री करेंगे फैसला:मुकेश सहनी ने इस्तीफे की बात पर कहा कि 'यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उन्हें जो लगेगा वो करेंगे. हम नीतीश कुमार के निर्णय के साथ रहेंगे. इसका जवाब आपको सीएम नीतीश देंगे. हमारे विधायक चले गए. अगर मैं मंत्री नहीं रहता तो समाज के लिए काम नहीं कर पाता. आगे भी मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा जिससे मेरे समाज के काम पर ब्रेक लगे. कुछ लोग सोचते हैं कि इसको हटाएंगे. उनके ऊपर छोड़ दीजिए वो क्या करते हैं.'

येभी पढ़ें: अब क्या करेंगे मुकेश सहनी? बोचहां में जीते तो मिलेगी संजीवनी, वर्ना खेल खत्म!

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 27, 2022, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details