नई दिल्ली/पटना: विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने एक बार फिर से बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने की बात दोहराई है. सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) प्रचार खत्म कर बिहार जाऊंगा और सभी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करूंगा.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी की अति पिछड़ा वोट बैंक पर नजर, कहा- '33% आरक्षण के लिए छेड़ा जाएगा आंदोलन'
वीआईपी अध्यक्ष ने कहा कि अभी मैं यूपी चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं. यूपी में 165 सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव जीतने के लिए ही हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार देंगे. इसके लिए हमें बीजेपी या जेडीयू से बात करने की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी की विचारधारा अलग है और हर कोई अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहता है, इसलिए हम भी लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बोचहां सीट और MLC चुनाव को लेकर NDA में गहमागहमी, BJP-VIP में आर-पार की लड़ाई