पटना:पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी है उसका वह बखूबी से निर्वहन करेंगे और अपने विभाग में बेहतर काम करने का हर संभव प्रयास करेंगे.
- मत्स्य एवं पशुपालन विभाग हमेशा उनसे विशेष तौर पर कनेक्ट करता है क्योंकि वह खुद मल्लाह समाज से आते हैं.
- पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की काफी जानकारी है. पिछले 5 सालों में कहां-कहां चूक हुई इसकी जानकारी भी हमेशा रही है.
- हम लगातार मुद्दे उठाते रहे हैं और मुख्यमंत्री को पत्र लिखते रहे हैं.
- इस मंत्रालय की कमियों को दूर कर मत्स्य पालन के क्षेत्र में बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करेंगे.
- अभी आंध्र और बंगाल से बिहार में मछली आती हैं. जबकि बिहार में सामर्थ्य है कि वह मछलियों को आंध्र और बंगाल में सप्लाई कर सकता है.
- केंद्र की जो मत्स्य संपदा योजना है और मत्स्य पालन और पशुपालन के लिए योजनाएं हैं वह राज्य में बखूबी लागू हो इसके लिए भी वह काम करेंगे.
- मत्स्य पालन के लिए राज्य के तालाबों का जीर्णोद्धार कराएंगे. जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और सरकार को रेवेन्यू भी मिलेगा.
- जिन तालाबों पर अतिक्रमण है उसे अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.
बिहार में जबसे पशुपालन घोटाला हुआ उसके बाद से पशुपालन विभाग हमेशा से सुर्खियों में रहा है. चारा घोटाले में लालू यादव रांची जेल में है. ऐसे में मुकेश सहनी ने कहा कि निश्चित तौर पर जो लोग गलती करेंगे वह जेल जाएंगे और इसी में बिहार के एक बड़े नेता जेल गए हैं और अभी भी जेल में ही है.