बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुकेश सहनी का दावा- 'महागठबंधन एकजुट, 2020 में बनाएंगे सरकार'

मुकेश सहनी ने दावा किया है कि महागठबंधन में किसी प्रकार की कोई टूट नहीं है. सभी दल के लोग एकजुट है. उन्होंने बताया कि बुधवार से शुरू हो रहे आंदोलन में सभी दल एकजुटता से सड़क पर उतरेंगे.

मुकेश सहनी

By

Published : Nov 12, 2019, 7:09 PM IST

पटनाः विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दावा किया है कि महागठबंधन में किसी प्रकार की टूट नहीं है. मीडिया से बातचीत के दौरान वीआईपी प्रमुख ने कहा कि आगामी चुनाव आते-आते महागठबंधन की एकता और मजबूत होगी. वहीं सहनी ने कहा कि एनडीए सरकार को सत्ता से हटा कर महागठबंधन की सरकार बनेगी.

राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए को टक्कर देने के लिए महागठबंधन का विस्तार किया जा रहा है. महागठबंधन में वाम दल भी साथ में आ रहे हैं. उन्होंने नतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के क्रिया-कलाप पर गठबंधन के सहयोगी दल उंगली उठाने लगे हैं. सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिखकर सरकार के काम पर उंगली उठा दी है.

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी

2020 में बनेगी महागठबंधन की सरकार
मुकेश सहनी ने बताया कि आगामी चुनाव में महागठबंधन एक बेहतर सरकार देगी. एनडीए सरकार का विकल्प महागठबंधन देगी. जिसमें गरीब से लेकर हर वर्ग की भागीदारी होगी और उनका विकास कार्य किया जाएगा. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार मनमाने तरीके से काम कर रही है. नीतीश सरकार के खिलाफ महागठबंधन के नेता सड़कों पर उतरेंगे. सहनी ने बताया कि जरूरत पड़ी तो सभी जिला मुख्यालय से लेकर अन्य जगहों पर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे.

मीडिया से बात करते मुकेश सहनी

एनडीए सरकार से जनता परेशान
मुकेश सहनी ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार की कई नीतियां जनविरोधी है, जिससे जनता परेशान है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन जनता के मुद्दे को लेकर एकजुट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details