बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहनी का मिशन UP: 403 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, 50 हजार घरों तक पहुंचाएंगे फूलन देवी की प्रतिमा - Phoolan Devi Sculpture

बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने यूपी चुनाव में 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वहीं उन्होंने कहा है कि यूपी में 50 हजार घरों तक फूलन देवी की प्रतिमा और लॉकेट को पहुंचाया जाएगा.

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

By

Published : Aug 10, 2021, 2:38 PM IST

पटनाःउत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की सरगर्मियां बिहार में तेज हो गई है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने अपने दम पर 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं, 50 हजार घरों तक फूलन देवी (Phoolan Devi) की प्रतिमा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.

इसे भी पढ़ें- Bihar Politics: UP में फूलन देवी के बहाने 'VIP' की राजनीति, BJP क्यों है परेशान, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

"यूपी चुनाव को लेकर 165 सीटों पर जोर-शोर से हमारी तैयारी है. हम तो 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस के दिन वहां प्रतिमा लगाने वाले थे, लेकिन योगी सरकार ने हमे रोक दिया. हमने फूलन देवी के विचारों को घर-घर तक पहुंचाएंगे. इसके लिए यूपी के हर घर में पार्टी 50 हजार से अधिक प्रतिमा, 10 लाख कैलेंडर और 5 लाख लॉकेट भी वितरण करेगी."- मुकेश सहनी, वीआईपी चीफ

देखें वीडियो

फूलन देवी की प्रतिमा और कैलेंडर के लिए पार्टी ने एक वेबसाइट लॉन्च की है, जिसके माध्यम से प्रतिमा बुक किया जा सकेगा. मुकेश सहनी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम जब भी उत्तर प्रदेश में कोई कार्यक्रम करना चाहते हैं, तो वहां की सरकार द्वारा उन पर रोक लगा दी जाती है. लेकिन हमने जब चुनाव लड़ने का ठान लिया है तो हम लड़ेंगे ही.

इसे भी पढ़ें- अब खुलकर शॉट लगाने लगे हैं सहनी, बोले- हिम्मत है तो पार्टी तोड़कर दिखाएं... आग लगा देंगे

पिछले दिनों यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा छोटे दलों के साथ समझौता कर चुनाव लड़ने की बात कही गई थी. इस संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर सहनी ने कहा कि वे किसी से साथ समझौता नहीं करेंगे क्योंकि वे बिहार में एनडीए के साथ हैं. जदयू के साथ समझौता करने पर सहनी ने विचार करने की बात कही है. बताते चलें कि जदयू ने 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.

यहां बताना जरूरी है कि हाल ही में फूलन देवी के शहादत दिवस के मौके पर 25 जुलाई को सहनी वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन वहां से योगी सरकार के पुलिस ने उन्हें बाहर तक नहीं निकलने दिया गया. साथ ही दिल्ली की फ्लाइट नहीं होने के कारण उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट भेज दिया. जिसके बाद से सहनी ने नाराजगी भी जताई थी.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जिस फूलन देवी के शहादत दिवस कार्यक्रम में मुकेश सहनी को शामिल तक नहीं होने दिया गया, वो अब यूपी चुनाव में कितना दम भर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details