पटना:बिहार में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में (UP Election Result 2022) में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा था. यूपी से बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दावा करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश में जीत तो दूर सहनी की पार्टी यहां कहीं मुकाबले में भी नजर नहीं आई. जैसे जैसे चुनाव परिणाम आ रहे हैं, वैसे वैसे मुकेश सहनी की नाव डूबती ही जा रही है. यूपी में जिन सीटों पर मुकेश सहनी ने जीत का दावा किया था, वहां वीआईपी को जमानत बचाना भी मुश्किल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-BJP विधायक का मुकेश सहनी पर बड़ा हमला, बोले- 'नैतिकता बची हो तो मंत्री पद से दे दें इस्तीफा'
'किंग मेकर' बनने का सपना टूटा: यूपी में 'किंग मेकर' बनने की चाहत में मुकेश सहनी ने 165 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा किया था. लेकिन, वो उत्तर प्रदेश में 53 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतार पाए. सहनी ने बीजेपी के दो विधायकों को भी टिकट देकर चुनाव लड़ाया, लेकिन दोनों सीटिंग विधायक कुछ कमाल नहीं कर पाए. बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी वीआईपी यूपी में ना केवल अकेले चुनाव लड़ रही थी, बल्कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का दम भी भर रही थी. यहां तक कि सहनी ने 'दिखाएंगे निषादों का बल, नहीं खिलने देंगे कमल' स्लोगन दिया था.
यूपी में VIP का खाता तक नहीं खुला:यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले सहनी ने कहा था कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जब हम योगी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे, तब अहसास होगा कि निषाद समुदाय बीजेपी से कट चुका है. हालांकि, यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है. 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी 260 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करती दिख रही है. लेकिन, मुकेश सहनी की पार्टी का यूपी में खाता तक नहीं खुल सका है.