पटना: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल अपने हिसाब से चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी डिजिटल रैली की शुरूआत कर दी है.
मिशन 2020 के लिए VIP ने किया डिजिटल आगाज, मुकेश सहनी ने अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत - Mukesh Sahni organized a digital rally
मुकेश सहनी ने रविवार को डिजिटल रैली की शुरूआत करते हुए चुनावी बिगुल फूंका. इस बाबत उन्होंने कहा कि हम अपनी पार्टी का विजन घर घर तक पहुंचाएंगे.
ईटीवी भारत से मुखातिब होते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में चुनावी रैलियां नहीं होंगी. अब सोशल मीडिया के माध्यम से डिजिटल रैलियां की जाएंगी. उन्होंने कहा कि हम अपनी आवाज अब फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से लोगों तक अपनी आवाज और घर-घर तक पार्टी का विजन पहुंचाएंगे.
सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बयान
मुकेश सहनी ने कहा कि सीट शेयरिंग के दौरान सभी पार्टियां चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा जाए. सन ऑफ मल्लाह नाम से फेमस मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव के अंत तक सब कुछ साफ हो जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि सभी पार्टियों के पास विकल्प होते हैं. मतलब साफ था कि जिस तरीके से उपचुनाव में सीटों पर सहमति न बनने के बाद वो अकेले ही चुनावी मैदान में उतरे थे. हो न हो वो इस विधानसभा चुनाव में अकेले उतर सकते हैं.