नई दिल्ली/पटना:विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि चुनावी रणनीति, सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा हुई है. सूत्रों के अनुसार मुकेश सहनी ने महागठबंधन में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएम का पद भी मांगा है.
अहमद पटेल से मुकेश सहनी की मुलाकात
मुकेश सहनी ने कहा कि जीतनराम मांझी महागठबंधन से जा चुके हैं. कुशवाहा ने भी अलग होने का फैसला कर लिया है. महागठबंधन में पार्टियों की संख्या कम हो गई है. इसलिए वीआईपी को कम से कम 25 सीट तो मिलनी ही चाहिए. अहमद पटेल से मुलाकात सकारात्मक रही है.
कांग्रेस ने दी चेतावनी
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी अलग चुनाव लड़ने की बात कर चुकी है. पांडे ने कहा कि अगर आरजेडी से सीटों को लेकर सम्मानजनक समझौता नहीं होता है तो कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने पर विचार कर सकती है.