बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुकेश सहनी प्रचार से हुए बाहर, कार्यकर्ताओं ने संभाल रखा है मोर्चा - Mukesh Sahni Corona Positive

वीआईपी के प्रधान महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि मुकेश सहनी के संक्रमित होने के बाद पार्टी का बूथ स्तर का हर एक कार्यकर्ता मुकेश सहनी बनकर पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार कर रहा है और व्यापक जनसमर्थन भी प्राप्त कर रहे हैं. .

छोटे सहनी
छोटे सहनी

By

Published : Oct 30, 2020, 6:54 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है और 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसी बीच एनडीए के एक घटक दल वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और वह चुनावी प्रचार प्रसार से बाहर हो गए हैं. मुकेश सहनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते पार्टी के स्टार प्रचारक भी थे. वे लगातार अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क और सभाएं कर रहे थे. ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने की वजह से पार्टी का प्रचार प्रसार कैसे चल रहा है, इसके बारे में जानकारी दी पार्टी के प्रधान महासचिव छोटे सहनी ने.

'एनडीए के सभी दल कर रहे प्रचार'
छोटे सहनी ने कहा कि पार्टी के जितने भी अधिकारी हैं. सभी को भिन्न-भिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है. मुकेश सहनी की अनुपस्थिति में उनके छोटे भाई संतोष सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी के संक्रमित होने के बाद पार्टी का बूथ स्तर का हर एक कार्यकर्ता मुकेश सहनी बनकर पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार कर रहा है और व्यापक जनसमर्थन भी प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के जितने भी घटक दल हैं, सभी दलों के अधिकारी एनडीए प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं.

देखें वीडियो

'लोगों का मिल रहा समर्थन'
वीआईपी के प्रधान महासचिव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता अब पहले से भी ज्यादा उत्साह से पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं और इस बार चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित लग रही है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में ब्रह्मापुर विधानसभा सीट पर वीआईपी के प्रत्याशी थे. दूसरे चरण में 5 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी सीटों पर लोगों का समर्थन मिल रहा है.

दूसरे चरण में इन सीटों पर हैं वीआईपी के उम्मीदवारः

जिला सीट का नाम प्रत्याशी का नाम
मधुबनी मधुबनी सुमन कुमार महासेठ
दरभंगा अलीनगर मिश्री लाल यादव
दरभंगा गौड़ाबौराम स्वर्णा सिंह, (महिला)
सारण बनियापुर वीरेंद्र कुमार ओझा
मुजफ्फरपुर साहेबगंज राजू कुमार सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details