पटना: लालू परिवार में झगड़ा और तेजप्रताप यादव(Tej Pratap Yadav) की नाराजगी के बहाने विरोधियों को आरजेडी (RJD) पर हमला करने का मौका मिल गया है. बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शख्स अपने बड़े भाई को भी सम्मान नहीं दे सकता, वह भला बिहार को क्या संभाल पाएगा.
ये भी पढ़ें: घर न आए लालू तो धरने पर बैठे तेजप्रताप, आंसू भरी आंखों से तेजस्वी के लिये कहा- नहीं बन पाओगे CM
तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में चुनाव प्रचार कर पटना लौटने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने दावा कि जिस तरह का माहौल दिख रहा है, उससे स्पष्ट है कि इस बार भी एनडीए के उम्मीदवार ही दोनों सीटों पर जीतेंगे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि लालू प्रसाद यादव भी चुनाव प्रचार करेंगे, इससे क्या कोई फर्क पड़ेगा? तो उन्होंने कहा कि लालू यादव बिहार आए हैं, उनका स्वागत करते हैं. वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर आए हैं तो हम चाहते हैं कि पूरे बिहार में घूमे फिरे और देखें कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में क्या बदलाव किया है.
वहीं, तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव को अब हम लोगों को आशीर्वाद दे देना चाहिए, क्योंकि उनके दोनों बेटे किसी काम के नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जिस तेजस्वी यादव को वह सत्ता संभालने के लिए आगे बढ़ाएं हैं, वह तो अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव को भी नहीं संभाल पा रहे हैं. ऐसे में भला वह बिहार की 12 करोड़ जनता को क्या संभालेंगे. उन्होंने कहा कि किस तरह से उनकी पार्टी ने हमें गठबंधन से अलग किया और पीठ में छुरा भोंका था, वह पूरे बिहार की जनता ने देखा है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में JDU और RJD की साख दांव पर, माइक्रो लेवल प्लान के जरिए जीत की तैयारी
उधर, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी लालू परिवार और आरजेडी पर हमला बोला. उन्होंने कहा लालू प्रसाद यादव के आने से आरजेडी के लोग इतने खुश थे कि कहने लगे थे कि चुनाव पर प्रभाव पड़ेगा. चुनाव को तो छोड़िए, पहले घर तो संभालिए. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप ने तो खुला विद्रोह कर दिया है कि आरजेडी से अब कोई मतलब नहीं है. जिस प्रकार से तेजस्वी यादव के इशारे पर उनके लोगों ने तेजप्रताप को घर में घुसने नहीं दिया. अब दोनों भाइयों की जंग अब सतह पर आ चुकी है. आने वाले समय में आरजेडी का कुनबा पूरी तरह से बिखर जाएगा.