पटना:वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahani) ने कहा है कि बीजेपी से गठबंधन के समय मेरी क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि अमित शाह (Amit Shah Known about deal with bjp) को पता है. डील का खुलासा किया तो देश के लिए ठीक नहीं होगा.
यह भी पढ़ें -पार्टी में फूट के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में बोले सहनी- नहीं मानता किसी को शहंशाह, झुकूंगा नहीं..
'मैंने बचपन से ही संघर्ष किया है': वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की पार्टी के सभी तीन विधायकों के भाजपा में विलय के बाद पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें कमजोर और तोड़ने की साजिश शुरू से की जा रही थी. उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से ही संघर्ष किया है, इस कारण संघर्ष से नहीं डरता. आज पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है तो कई लोग पीछे करने का हथकंडा अपना रहे हैं.
'मैंने संघर्ष का रास्ता चुना है': यूपी में चुनाव लड़ने की चर्चा करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वहां चुनाव लड़कर कोई गलती नहीं की है. उन्होंने कहा, मैं आखिरी सांस तक अति पिछड़े, अपने समाज के लोगों हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता रहूंगा. मै जानता हूं कि मैंने संघर्ष का रास्ता चुना है जिसमे परेशानियां आएंगी.