बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाबा साहब अंबेडकर की दी गई ताकत का करें इस्तेमाल: मुकेश सहनी - etv news

विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी (Vikassheel Insaan Party chief Mukesh Sahni) ने लोगों से वोट की ताकत को पहचनाने की अपील की. एक कार्यक्रम में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कि बाबा साहब अंबेडकर की दी गई ताकत को इस्तेमाल करिए और उसे पहचानिए. पढ़ें पूरी खबर...

विकासशील इंसान पार्टी  प्रमुख मुकेश सहनी
विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी

By

Published : Dec 22, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 10:48 PM IST

पटना:विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के प्रमुख मुकेश सहनी ने एक कार्यक्रम को संबोधित (Mukesh Sahni addressed a program In Darbhanga) किया. जिसमें सहनी समाज के लोग शामिल थे. पूर्व मंत्री मुकेश सहनी गुरुवार यानी 22 दिसंबर को दरभंगा के कुशेश्वर स्थान पहुंचे और झाझा गांव निवासी स्वर्गीय दिनेश मुखिया के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. इस बीच एक कार्यक्रम में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए उनसे बाबा साहब अंबेडकर की दी गई ताकत को इस्तेमाल करने की अपील की.

ये भी पढ़े-कुढ़नी उपचुनाव में हार भी वीआईपी की जीत है : मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना :मुकेश सहनी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की और कहा कि दुख के इस घड़ी में वीआईपी पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ मजबूती से खड़ी हैं. उन्होंने इस हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलवाकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी वोट की ताकत इतनी है कि आप पीएम, सीएम बनाते हैं. उन्होने कहा कि आप लोग वोट की ताकत को पहचानिए.उन्होंने लोगों से बच्चों को पढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि जब समाज शिक्षित होगा तो विकास भी होगा.

'अब तक आपने, अपने लोगों को नहीं जिताया बल्कि दूसरे को जिताया है. इसके बाद वहीं लोग आप पर शासन करते हैं. आपकी दी गई ताकत का ही परिणाम था कि नीतीश कुमार के सीएम बनने में वीआईपी का भी सहयोग था. अगर उन्हें हम सहयोग नहीं करते तो वे सीएम भी नहीं बनते. जब समाज शिक्षित होगा तो विकास भी होगा. वीआईपी ने यह साबित कर दिया है कि निषाद समाज के लोग केवल मछली ही नहीं मारते बल्कि सत्ता में भी शामिल हो सकते हैं.'- मुकेश सहनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, VIP

Last Updated : Dec 22, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details