पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने सोमवार को जातीय जनगणना ( Cast Census in Bihar) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस मामले में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही इस मामले को लेकर सड़क पर उतरने को लेकर तैयार है. सहनी ने कहा कि जातीय जनगणना को सरकार लटकाना चाहती है. उन्होंने राजद के नेता तेजस्वी यादव के इस मांग को लेकर सड़कों पर उतरने और बिहार से दिल्ली तक पैदल यात्रा करने के निर्णय पर धन्यवाद देते हुए कहा कि- अगर राजद चाहता है तो वीआईपी भी उनके साथ खड़ा होगा.
ये भी पढ़ें- Caste Census In Bihar: 'हमें और कोई चारा नहीं आ रहा नजर.. अब बिहार से दिल्ली तक होगा पैदल मार्च'
'जातीय जनगणना का मुद्दा केंद्र लटका रही': वीआईपी प्रमुख ने कहा कि जातीय जनगणना की मांग को लेकर सभी दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुका है. बिहार में दो बार विधानसभा और विधान परिषद से जातीय जनगणना का प्रस्ताव पास किया जा चुका है. लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर यहां पक्ष से लेकर विपक्ष तक तैयार है, लेकिन इस मामले को भाजपा लटका रही है. जातीय जनगणना से सभी वर्गों को उसके अनुपात में सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.