बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए क्यों..? कभी कुख्यात डाकू रही फूलन देवी की प्रतिमा बना रहे हैं बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी - फूलन देवी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता को लुभाने के लिए मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) सभी प्रकार के समीकरण जोड़ने में लगे हैं. निषाद वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए सहनी ने फूलन देवी (Phoolan Devi) के नाम का सहारा लिया है.

Mukesh sahani doing construction of statutes of Phoolan Devi
फूलन देवी की प्रतिमा

By

Published : Jul 11, 2021, 7:43 PM IST

पटना:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) में दमखम दिखाने के लिए विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के सुप्रीमो और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) तैयारी कर रहे हैं. बीते दिनों मुकेश सहनी ने लखनऊ में वीआईपी के दफ्तर का उद्घाटन किया था. विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता को लुभाने के लिए मुकेश सभी प्रकार के समीकरण जोड़ने में लगे हैं.

यह भी पढ़ें-UP ELECTION में सहनी की बिसात... 150 सीटों पर तैयारी... पूरे राज्य पर नजर, BJP की बढ़ी टेंशन

इसी कड़ी में मुकेश सहनी अपने सरकारी आवास पर फूलन देवी (Phoolan Devi) की 20 से 25 की संख्या में प्रतिमाएं तैयार करा रहे हैं. इसके लिए काफी संख्या में कारीगर और आर्ट डायरेक्टर मुंबई से आए हुए हैं. वीआईपी के एक नेता ने जानकारी दी कि इन मूर्तियों को यूपी ले जाया जाएगा. पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में इनका इस्तेमाल होगा.

देखें वीडियो

गौरतलब है कि फूलन देवी को निषाद समुदाय के लोग अपना नेता मानते हैं. मुकेश सहनी फूलन देवी के नाम पर उत्तर प्रदेश में निषाद वोट बैंक को अपने पक्ष में एकजुट करने की कोशिश में हैं. इसके लिए उन्होंने 25 जुलाई को फूलन देवी की याद में समारोह आयोजित करने की घोषणा की है. 25 जुलाई 2001 को दिल्ली में फूलन देवी की हत्या हुई थी.

मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश में 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उनकी तैयारी वैसे सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की है जहां निषाद समाज का प्रभाव है. यूपी में निषाद समुदाय की आबादी 6 फीसदी है. हालांकि मुकेश सहनी निषाद की उपजातियों को मिलाकर कुल आबादी 14 फीसदी बताते हैं.

यह भी पढ़ें-मंत्री जमा खान के बयान पर उनके गांव वालों ने भी लगाई मुहर, कहा- 'हां हिन्दू राजपूत थे उनके पूर्वज'

ABOUT THE AUTHOR

...view details