पटना (मसौढ़ी):कोरोना संक्रमण को देखते हुए मोहर्रम (Muharram 2021) को लेकर पूरे देश में जुलूस पर रोक है. मदरसों, इमामबाड़ा पर मजलिसों के दौर पर भी पाबंदी है. लेकिन सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कई जगहों पर ताजिया रखकर लोग हाय हुसैन की याद में मातम मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें -बिहार के इस गांव में हिंदू मनाते हैं मुहर्रम, बीते 100 सालों से चली आ रही है परंपरा
मुहर्रम को मुहर्रम-उल-हरम (Muharram-ul-Haram) भी कहा जाता है. दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय (Muslim community ) के लिए यह रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना (second holiest month) माना जाता है. मोहर्रम का महीना इस्लामिक कैलेंडर (islamic calendar) का पहला महीना होता है. यह महीना शिया और सुन्नी मुस्लिम समुदाय (Shia and Sunni Muslim communities) के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. इस माह के 10वें दिन आशुरा मनाया जाता है. यह इस्लाम (Islam) मजहब का प्रमुख त्योहार है.
बता दें कि मोहर्रम जुलूस पर रोक के बावजूद अपनी मन्नत पूरी करने के लिए कई जगहों पर लोग सामूहिक तौर पर अपने गांव, टोला और मोहल्ले में ताजिया बनाकर फातिहा पढ़ रहे हैं.