बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Muharram 2023: पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, उपद्रवी तत्वों को दी चेतावनी - नालंदा में डीएम एसपी ने किया फ्लैग मार्च

बिहार में 29 जुलाई को मोहर्रम मनाया जाएगा. मोहर्रम में विभिन्न जगहों से ताजिया निकला जाता है. जिसे शहर में घुमाया जाता है. कुछ जगहों पर शरारती तत्वों के द्वारा व्यवधान भी उत्पन्न किया जाता है. जिसको देखते हुए बिहार के कई स्थानों पर पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की अपील की गयी साथ ही उपद्रवी तत्वों को चेतावनी दी गयी. पढ़ें, पूरी खबर.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.

By

Published : Jul 28, 2023, 9:53 PM IST

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

पटना: राजधानी पटना में मोहर्रम को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए बनाए रखने के लिए प्रशासन ने आज शुक्रवार को पटना के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च में सिटी एसपी डीएसपी समेत थानाध्यक्ष शामिल थे. वहीं पुलिस ने दो डीजे को जब्त भी किया है. पटना में सब्जीबाग, कदमकुआं, रमना रोड, एनआईटी समेत कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ेंः Muharram 2023: शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की तैयारी पूरी, लगाए गए केंद्रीय सुरक्षा बल

सोशल मीडिया पर भी रहेगी पुलिस की नजर: टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया है. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी. उन्होंने साफ तौर से बताया कि किसी तरह की भी गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ-साथ उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने का आग्रह भी किया. पुलिस ने दो डीजे को भी जब्त किया है. सभी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से गंतव्य स्थान पहुंचाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया था. डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी और ड्रोन से जुलूस पर नजर रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की टीम नजर रखेगी.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.

मसौढ़ी में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाने की अपीलः मसौढ़ी पुलिस द्वारा विभिन्न मुस्लिम इलाकों में पैदल मार्च निकाला गया. मसौढ़ी के मलिकाना, कैलूचक, रहमतगंज, कश्मीरगंज, संगत पर, दाउदपुर हुसैनाबाद आदि मोहल्ले में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम में जुलूस निकालने की अपील की गयी. पूरे अनुमंडल में कुल 38 जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. मसौढ़ी थाना के संजय कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारी हर एक मोहल्ले में जा जाकर लोगों से अमन शांति के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की है. इसके अलावा चेतावनी भी दी है कि मुहर्रम पर्व पर जो कोई भी खलल डालेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.

गया में 407 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनातः गया में भी डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च गया समाहरणालय से शुरू होकर केदारनाथ मार्केट, जीबी रोड, आजाद पार्क, पंचायती अखाड़ा, कर्बला, बागेश्वरी के अलावे विभिन्न संवेदनशील स्थानों से होते हुए गुजरा. जिला प्रशासन के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना है. वहीं, असामाजिक तत्वों को और गड़बड़ी की मंशा रखने वालों के लिए चेतावनी है. जिले में 407 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की तैनाती होगी. इसके अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.

मधुबनी में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड मेंः जिला प्रशासन मधुबनी द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी की गई है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के 391 स्थानों पर 782 दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर अपने दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. सादे लिबास में पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.

सासाराम में 446 स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनातः रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में आज डीएम धर्मेंद्र कुमार व एसपी विनीत कुमार ने फ्लैग मार्च किया गया. रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि तमाम तरह के पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. सभी लोगों से अपील की गयी है कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाया जाए. संवेदनशील जगहो पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि मुहर्रम पर्व को लेकर जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. वहीं तीन-तीन शिफ्ट में मैजिस्ट्रेट और पेट्रोलिंग टीम की नियुक्ति की गई है. पूरे जिले में 446 स्थानों पर मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.

नालंदा में डीएम-एसपी ने किया फ्लैग मार्चः जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के विभिन्न शहरी इलाकों में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का जायजा लिया तथा दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए गए. अधिकारियों ने शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर का मुआयना किया तथा आम लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की. इस दौरान शहर में विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिर, मस्जिद व आसपास की जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया गया. डीएम ने कहा कि सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च.

छपरा के संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसीः छपरा में आज सारण डीएम अमर समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च छपरा के टाउन थाना से शुरू होकर टाउन थाना चौक साहिबगंज खनुआ पर कटहरी बाग तक गया. उसके बाद राजेंद्र कॉलेज से शुरू होकर शहर के विभिन्न भागों से होता हुआ वापस छपरा के टाउन थाना चौक पहुंचा.
सारण एसपी ने कहा कि मोहर्रम के पर्व पर शांति स्थापित रहे इसके लिए यह फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से 24 घंटे इन नजर रखी जा रही है. छपरा का खनूआ मोहल्ला नई बाजार का इलाका काफी संवेदनशील माना जाता है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सावधानी बरत रहा है.

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च .

ABOUT THE AUTHOR

...view details