पटना: बिहार की राजधानी पटना में मगध विश्वविद्यालय (MU students protest ) के छात्रों ने राजभवन मार्च निकाला. प्रदर्शनकारी छात्र सेशन लेट होने के चलते नाराज हैं. उनका कहना है कि उन लोगों की पढ़ाई का सत्र 2 से 3 साल तक विलंब से चल रहा है और सेशन को सही करने के लिए कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मगध विश्वविद्यालय में कोई स्थायी कुलपति भी नहीं है, जिसकी वजह से समस्या और बढ़ी हुई है. ऐसे में वह राज्यपाल से मिलकर अपनी बातों से अवगत कराना चाहते हैं ताकि उन लोगों के भविष्य से मजाक बंद हो.
ये भी पढ़ें :-डिग्री के लिए मगध यूनिवर्सिटी के छात्रों ने JDU कार्यालय में किया हंगामा, बोले शिक्षा मंत्री- मांग जायज
2018-20 सत्र पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की अब तक नहीं हुई परीक्षा : विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में 2018-20 सत्र के छात्र रविन्द्र कुमार ने बताया कि उन लोगों से फॉर्म भरवा लिया गया है लेकिन अभी तक परीक्षा नहीं ली गई है. अपनी समस्याओं से राज्यपाल को अवगत कराने के लिए वह गया से पटना पहुंचे हुए हैं और राज्यपाल से मिलकर सेशन सही करने की मांग करना चाहते हैं. कॉलेज स्टूडेंट के लिए काम करने वाली एक्टिविस्ट प्रियदर्शनी ने बताया कि विश्वविद्यालय में 3 से 4 साल तक सेशन विलंब से चल रहा है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के 90 हजार से अधिक छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है और सरकार छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. शिक्षा मंत्री से भी विश्वविद्यालय के छात्र सेशन सुचारू करने को लेकर के कई बार मिल चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है.
तीन साल के कोर्स में लग रहे 6 से 8 साल: विश्वविद्यालय के 2020-23 बैच के छात्र सौरभ कुमार ने बताया कि अभी तक उन लोगों का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है, इस वजह से फर्स्ट ईयर का भी एग्जाम नहीं हुआ. अब तक उन लोगों का सेकंड ईयर के एग्जाम हो जाना चाहिए था .ऐसे में उन लोगों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. 3 साल का कोर्स करने में 6 से 8 साल लग रहा है. राजभवन की ओर से इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है और छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. कई छात्र सरकारी नौकरी में चयनित हो चुके हैं लेकिन ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं होने की वजह से वे नौकरी से वंचित हो जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-गया: एबीवीपी ने MU में शुल्क वृद्धि के खिलाफ किया प्रदर्शन, VC का फूंका पुतला
2017- 20 बैच का अब तक जारी नहीं हुआ रिजल्ट : श्वेता कुमारी ने कहा कि वह 2017- 20 बैच की छात्रा हैं और थर्ड ईयर के एग्जाम हुए काफी समय हो गया है लेकिन अभी तक रिजल्ट जारी नहीं हुआ है. ग्रेजुएशन की डिग्री सही समय पर नहीं मिलने की वजह से छात्राओं की शादी भी समय पर नहीं हो रही है और उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है. वह अपनी समस्याओं पर सुनवाई की मांग को लेकर के मार्च के माध्यम से राज्यपाल से मिलने निकली हुई हैं और राज्यपाल से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराना चाहती हैं. 90 हजार से अधिक छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है, इस पर राज्यपाल के तरफ से संज्ञान लिया जाए. खबर लिखे जाने तक मगध विश्वविद्यालय के छात्र राजभवन से 50 मीटर की दूरी पर बीच सड़क पर प्रतिबंधित क्षेत्र में बैठे हुए थे. वे सरकार और राजभवन प्रशासन के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे.