पटना: बिहार उद्यमी संघ (बीईए) को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्ययम मंत्रालय ने बिजनेस इनक्यूबेटर के लिए चुना है. इसके तहत चुने गए एएसएमई को 15 लाख तक सीड फंड ग्रांट के रूप में दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
क्या कहते है उद्यमी संघ के महासचिव
बिहार उद्यमी संघ के महासचिव अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि एसएमई देश के समग्र उत्पादन नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और वे विकासशील देशों की आर्थिक वृद्धि के मददगार हैं. एसएमई का योगदान कुल रोजगार का 50 प्रतिशत और उभरती अर्थव्यवस्थाओं की राष्ट्रीय आय का 33 प्रतिशत है.
''इस योजना के तहत एसएमई और एन्बलर्स के साथ जुड़ाव का भी समर्थन करती है जो इस तरह के एमएसएमई को डिजाइन, रणनीति और निष्पादन में समर्थन देकर व्यापार का विस्तार करने की सलाह देंगे. उन्होंने कहा कि यह योजना 15 लाख तक के अनुदान के साथ उनके विचारों को भी जानेगी. उचित इनक्यूबेट्स को मूल पूंजी सहायता के लिए सहायता के रूप में एक करोड़ रुपये तक की सहायता प्रदान की जाएगी.'' - अभिषेक कुमार सिंह, महासचिव, बिहार उद्यमी संघ
यह भी पढ़ें:सांसों के सौदागरों पर शिकंजा! 5 के खिलाफ FIR दर्ज, एक गिरफ्तार
उधमियों से मांगा जाएगा आवेंदन
अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि यह योजना स्टार्ट-अप, उद्यमियों और नवोन्मेषी विचारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि बीईए इसके कार्यान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद उद्यमियों से आवेंदन मंगवाया जाएगा.