बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी बना कचरे का डंपिंग जोन, बदबू से लोगों की बढ़ी परेशानी - मसौढ़ी

अपनी समस्या लोगों ने कई बार शहर के मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा और नगर परिषद अधिकारी कुणाल किशोर को भी की, लेकिन लोगों को आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला.

मसौढ़ी-नौबतपुर मुख्य मार्ग

By

Published : Jul 3, 2019, 3:37 PM IST

पटना: मसौढ़ी-नौबतपुर मुख्य मार्ग पर कई जगह कचरे का ढेर पड़ा हुआ है. जिसकी वजह से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वहीं सफाई नहीं होने की वजह से कचरे का अंबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह से लोगों में खासा आक्रोश है.

2 साल से नहीं हो रही है सुनवाई

यहां के लोगों को पिछले 2 सालों से बदबू और कचरे से काफी परेशानी हो रही है. इनकी समस्या सुनने वाला कोई नही है.अपनी समस्या लोगों ने कई बार शहर के मुख्य पार्षद सुनीता सिन्हा और नगर परिषद अधिकारी कुणाल किशोर को भी की, लेकिन लोगों को आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिला.

मसौढ़ी-नौबतपुर मुख्य मार्ग

बारिश के मौसम में कई बीमारियों की आशंका

बारिश का मौसम आ गया है. पानी जमने के काफी आसार लग रहे हैं. ऐसे में लोगों को होने वाले विभिन्न बीमारियों का डर सता रहा है. इससे महामारी, मलेरिया आदि बीमारी होने का डर है. स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details