बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU के पोस्टर पर RJD का पलटवार, कहा- जनता को गुमराह कर रही है नीतीश सरकार - JDU poster

पोस्टर वार पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में जेडीयू को बिहार की जनता विशेष हार पहनाकर विदाई कर देगी. साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में डबल इंजन की सरकार ज्यादा दिन नहीं रहने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर सिर्फ राजनीति करते आ रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Mar 7, 2020, 12:36 PM IST

पटना:चुनावी साल में आरजेडी और जेडीयू के बीच लगातार पोस्टर वार चल रहा है. आज आरजेडी के पिछले पोस्टर पर पलटवार करते हुए जेडीयू ने राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाया था. वहीं, अब जेडीयू के पोस्टर पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जवाब देते हुए कहा कि जेडीयू पोस्टर के माध्यम से लोगों को गुमराह करना चाह रही है.

'सरकार का खेल समझ चुकी है जनता'
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू अपने ही पोस्टर से हंसी का पात्र बनती जा रही है. जनता समझ चुकी है कि जेडीयू बिहार की 11 करोड़ जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर रही है. विशेष राज्य का दर्जा एक गंभीर विषय है. जेडीयू सोच रही है कि हमेशा की तरह पलटी मारकर इस बार भी सत्ता का सुख भोग लेगी, लेकिन जनता ने अब ठान लिया है. उन्होंने बताया कि आरजेडी विशेष राज्य के दर्जा पर सवाल कर रही है, लेकिन वह जवाब देने के बजाय राजनीति कर रहे हैं. जनता जानना चाहती है कि नीतीश कुमार केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिला पा रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लगातार जारी है पोस्टरबाजी
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के साथ शहाबुद्दीन और राजबल्लभ को जेल के अंदर पोस्टर में दिखाते हुए 'परिवार मांगे विशेष कैदी का दर्जा' जैसा स्लोगन उस पर लिखा हुआ है. दरअसल, इससे पहले आरजेडी की ओर से पोस्टर लगाया गया था. गौरतलब है कि 2 दिन पहले आरजेडी के पोस्टर पर जेडीयू ने जवाबी हमला बोला है. बिहार में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टरबाजी लगातार जारी है. आरजेडी के हर पोस्टर का जवाब जेडीयू की तरफ से अगले ही दिन दी गई है. बता दें कि पोस्टर वार से बिहार की सियासत गरमा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details