पटना:सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. अब इसको लेकर बिहार में सियासत भी शुरू हो गई है. इस फैसले को लेकर आरजेडी ने भी खुशी जाहिर की है.
CBI जांच की अनुशंसा करने में नीतीश सरकार ने की देरी : RJD - RJD on CBI investigation recommendation
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है. इस पर आरजेडी ने भी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार का ये देर से ही सही लेकिन सही फैसला लिया गया है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार ने देर से ही सही लेकिन सीबीआई जांच की सिफारिश कर सही फैसला लिया है. हालांकि हमारे नेता तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर बहुत पहले से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. तभी अगर बात मान ली जाती तो मुंबई में जो बिहार पुलिस के अधिकारी के साथ व्यवहार हुआ वो नहीं होता. एक आईपीएस ऑफिसर के साथ इस तरह का वर्ताव किया गया जो कि ठीक नहीं है.
फिल्मसिटी सुशांत सिंह के नाम पर करने की मांग
इसके अलावे मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव लागातार राजगीर में फिल्मसिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से सीबीआई जांच का लिया गया ये फैसला सही है. लेकिन देर करने के कारण साक्ष्य से छेड़छाड़ होने की आशंका है. सरकार को इस पर बहुत पहले ही निर्णय लेना चाहिए था.