पटना: दिल्ली में आज इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है और इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान देते हुए नीतीश कुमारको पीएम पद का बेहतर उम्मीदवार कह डाला है. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन का खात्मा अगर कोई देश में करेगा तो वह इंडिया गठबंधन ही करेगी. भाजपा के लोग कुछ भी कह लें लेकिन जो सच्चाई है वह बहुत जल्द ही सामने आ जाएगी.
'देश के लिए बेहतर पीएम साबित हो सकते हैं नीतीश'-RJD:मृत्युंजय तिवारी ने साफ-साफ कहा कि देश की जनता चाहती है कि इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बने. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में पूंजीपतियों की सरकार बनकर रह गई है इसको लेकर गरीब जनता के बीच भारी आक्रोश है. जनता के मांग पर ही विपक्षी दल एकजुट हुए हैं. हम यह मानते हैं कि वर्तमान में जो पीएम हैं उनसे कहीं अच्छे पीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के लिए हो सकते हैं.
"इंडिया गठबंधन बना है तो आज उसकी बैठक हो रही है. सब कुछ साफ हो जाएगा. इस बार सीट शेयरिंग से लेकर जितने भी मुद्दे हैं तय हो जाएंगे और उसके बाद हम लोग जनता के बीच जाएंगे. भाजपा के लोग कुछ भी कहें लेकिन जो सच्चाई है वह जनता जानती है और जनता इस बार इंडिया गठबंधन पर भरोसा करेगी."- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
JDU के पोस्टर पर RJD का जवाब:जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता द्वारा राजधानी पटना में नीतीश कुमार को पीएम पद उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. इस पर भी राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि अगर पोस्टर लगाया गया है तो उसमें गलत कहां है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी छवि साफ है.
'नीतीश जाहिर कर चुके हैं अपनी इच्छा':उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार देश के पीएम पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने जितना काम किया है वह सब कुछ दिखा है. अभी भी लगातार बिहार का विकास वह कर रहे हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कई मौके पर इस तरह की बात सामने आई लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद से मना कर दिए थे. सभी पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि उनके नेता और आगे बढ़ें. देश के प्रधानमंत्री बने. कार्यकर्ताओं ने यही सोच लेकर पोस्टर लगाया है.
ये भी पढ़ें: