पटनाः पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) के बयान को लेकर बिहार में सियासत गर्म है. एक तरफ जहां एनडीए नेताओं ने सीएम चन्नी के बयान पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी (Mrityunjay Tiwari On CM Channi Statement) ने उनके बयान का बचाव करते हुए कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री को अच्छी तरह पता है कि बिहार के लोगों की वजह से ही उनके राज्य में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. वहीं राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने इसके लिए बिहार सरकार पर निशाना साधा.
ये भी पढ़ेंःCM चन्नी के 'यूपी बिहार के भइये' वाले बयान का जनता देगी जवाब, किया गया है हमारा अपमान: शाहनवाज
सीएम चन्नी के बयान को लेकर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उनके बयान का मतलब बिहार के लोगों का अपमान नहीं है क्योंकि बिहार कि लोग बड़ी संख्या में पंजाब में विकास कार्यों लगे हैं और यह पंजाब के मुख्यमंत्री को भी अच्छी तरह पता है. अगर बिहार के लोग नहीं होंगे तो इसका सीधा असर पंजाब के विकास कार्यों पर पड़ेगा. इसलिए उनके बयान का वह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए, जो एनडीए नेता निकाल रहे हैं.