ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक पर RJD ने साधा निशाना, कहा- दिखावा कर रहे हैं नीतीश - राज्य में कोई शराबबंदी नहीं

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बिहार सरकार सिर्फ और सिर्फ ढोंग कर रही है. क्योंकि बिहार में कहीं भी पूर्ण शराबबंदी नहीं है, बल्कि अब राज्य में शराब की होम डिलीवरी होती है.

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक पर आरजेडी नेता का बयान
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 5:34 PM IST

पटना: पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में शामिल राज्यों की बैठक बुधवार को राजधानी में संपन्न हुई. बैठक में बिहार के साथ ही झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक के संबंध में राज्य में बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने बैठक को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की.

बैठक में हुई अहम मुद्दों पर चर्चा
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद बैठक में साफ-साफ कहा कि हमारे राज्य में पूर्ण शराबबंदी है और सीमावर्ती राज्य इसमें सहयोग करें. बैठक में केंद्रीय योजनाओं और आपसी द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई. साथ ही बैठक में बिहार और झारखंड के बीच डेयरी प्रोजेक्ट, राज्य सहकारिता बैंक, सैनिक कल्याण निदेशालय, राज्य वन विकास निगम, राज्य औद्योगिक विकास निगम और पेंशन जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

'दिखावा कर रहे हैं नीतीश कुमार'
इसको लेकर राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बिहार सरकार सिर्फ और सिर्फ ढोंग कर रही है. क्योंकि बिहार में कहीं भी पूर्ण शराबबंदी नहीं है बल्कि अब राज्य में शराब की होम डिलीवरी होती है. साथ ही आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार से सटे दो राज्यों उत्तर प्रदेश और झारखंड में एनडीए की सरकार है. अगर नीतीश कुमार पूर्ण शराबबंदी को लेकर इतना ही संकल्पित हैं तो दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से बात क्यों नहीं करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिखावा कर रहे हैं. राज्य में कोई शराबबंदी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details