पटना:आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन पर तंज कसा है. उन्होंने जेडीयू की रैली को सुपर फ्लॉप बताया है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू के लोग पहले से जानते थे कि इसमें भीड़ नहीं जुटनी वाली है. क्योंकि जनता अब नीतीश सरकार के साथ नहीं है. नीतीश कुमार ने अपनी लोकप्रियता पूरी तरह से खो दी है. इसलिए जान-बूझकर जेडीयू ने अपनी रैली का नाम कार्यकर्ता सम्मेलन रखा था.
तेजस्वी की आमसभा में होती है ज्यादा भीड़
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम सुपर फ्लॉप रहा है. राज्य के सभी जिले में जो जेडीयू कार्यकर्ता होने का दावा करती थी. आज वह दावा भी फेल हुआ है. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी की आमसभा में इससे कहीं ज्यादा भीड़ होती है. पिछले दिनों पटना के वेटनरी कॉलेज से जब बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकल रही थी, कहीं ना कहीं उसमें इससे काफी ज्यादा भीड़ थी. इससे ही पता चलता है कि नीतीश कुमार बिहार में कितने लोकप्रिय हैं.